कोरोना की तीसरी लहार को लेकर एलर्ट

123

 

चन्दौली।  जिलाधिकारी संजीव सिंह कोरोना की तीसरी लहार को लेकर एलर्ट है ताबड़तोड़ अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे आज पं0 कमलापति जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक व कर्मचारी अपनी आदतों में सुधार लाए देर से आने की प्रवित्ति व विना कारण अनुपस्थित रहना बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी तरह औचक निरीक्षण किया जाएगा और समय से चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ अनुपस्थित पाए गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ अनुपस्थित पाये गए।

दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने वाले चिकित्सक व उनकी टीम भी नदारत पाये गए। इसके अलावा आधे दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सामान्य वार्ड में मरीजों में उपलब्ध कराएं जा रहे स्वास्थ्य सुबिधा की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निःशुल्क दवाओं एवं फल भोजन को निरंतर टाइम से उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के उपस्थित रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों की जाँच किये। जिलाधिकारी ने कहा मरीजों से सौतेला व्यवहार सुनने को न मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है। लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों/कर्मचारियों पर विभागीय कड़ी कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा।