सुनियोजित योजना से किया गया लखीमपुर किसान नरसंहार-प्रियंका गांधी वाड्रा

102
प्रियंका ने किया चुनावी शंखनाद
प्रियंका ने किया चुनावी शंखनाद

एसआईटी ने माना लखीमपुर किसान नरसंहार ‘‘सुनियोजित योजना से किया गया’’। फिर गृह राज्य मंत्री को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री क्यों बचा रहे हैं..?गृह राज्य मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर किसान नरसंहार में उनकी भूमिका की जांच हो ।

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर किसान नरसंहार कांड में विशेष जांच दल द्वारा कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट के संदर्भ में जारी बयान के माध्यम से कहा कि ‘‘लखीमपुर किसान नरसंहार के दो महीने बाद जांच कर रही एसआईटी का कहना है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे एवं अन्य आरोपियों ने ‘‘आपराधिक कृत्य लापरवाही एवं उपेक्षा से नहीं, बल्कि जानबूझकर पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार जान से मारने की नीयत से किया था।’’ इस मामले में किसानों ने शुरुआत से ही यह बात कही थी कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके इस घटना का अंजाम दिया था। मा0 उच्चतम न्यायालय ने भी घटना की ‘‘ निष्पक्ष और गहन जांच’’ सुनिश्चित कराने को लेकर चिंता जाहिर की थी एवं जांच की ‘‘धीमी गति एवं जांच के तरीके’’ पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी।

प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने कहा कि पीड़ित परिवार और हम सत्याग्रह कर रहे लोग पहले ही दिन से मांग कर रहें हैं कि गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी हो। क्योकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों एवं पीड़ित परिवारों का साफ-साफ कहना था कि पूरी साजिश करके हिंसा की गयी और किसानों को कुचला गया। हालाँकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपनी किसान विरोधी मानसिकता का खुला प्रदर्शन करते हुए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘‘टेनी’’ के साथ मंच शेयर किया एवं उनकों संरक्षण दिया। वे अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं और उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। जबकि इन्हीं अजय मिश्रा ‘‘टेनी’’ ने हत्याकांड से कुछ दिन पहले किसानों को मंच से धमकी देते हुए सबक सिखाने की बात कही थी।

प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से मैदान में उतर गई है।एक तरफ जहां रैलियों और जनसभाओं के जरिए माहौल बनाने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ घोषणा पत्र के लोक लुभावन वादों से जनता को अपने पाले में करने की कोशिश की जा रही है।इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 19 दिसंबर को रायबरेली में एक टाउन हॉल में महिलाओं से बातचीत करेंगी।राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरुक करने के मकसद से पार्टी की ओर से शुरू किए गए ‘जन जागरण अभियान’ के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पदयात्रा करेंगे।पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने कहा कि अगर एसआईटी खुद भी कह रही है कि ‘‘आपराधिक कृत्य को जानबूझकर पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार जान से मारने की नीयत से किया गया था,’’ तब यह जांच होनी चाहिए कि इस साजिश में गृह राज्य मंत्री की क्या भूमिका थी? यह भी जांच योग्य विषय है कि मोदी जी की सरकार एवं योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने अब तक गृह राज्यमंत्री जी का संरक्षण क्यों दिया और इस दिशा में जांच क्यों नहीं की? मोदी जी किसानों को आपकी खोखली बातें नहीं सुननी हैं। प्रधानमंत्री होने के नाते उनके प्रति आपकी संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि आप उन्हें न्याय दिलवायें। लखीमपुर किसान नरसंहार की साजिश गृह राज्य मंत्री की भूमिका की जांच अविलम्ब शुरू करवाईये एवं उन्हें तुरंत बर्खास्त करिये।

कांग्रेस पार्टी की नीतियों उसके विचारों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के समक्ष आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस पार्टी में सबका स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीया प्रियंका गांधी वाड्रा जी उत्तर प्रदेश की जनता के दुखः दर्द की आवाज बनकर सत्ता संरक्षण में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ रहीं हैं। केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा के नेतृत्व वाली अहंकारी सरकार की जनविरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिला विरोधी नीतियों के विरूद्ध लड़ रहीं हैं। उनके संर्घषों से प्रभावित होकरें उत्तर प्रदेश की जनता एवं विभिन्न दलों के लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसी कारण विभिन्न दलों के लोग कांग्रेस पार्टी से लगातार जुड़ रहें हैं और कांग्रेस पार्टी उत्तरोत्तर मजबूत हो रही है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद बलिया के सैकड़ों भाजपा नेताओें ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निल राय, सतेन्द्र राय, अमरनाथ राय, अवधेश राय,हरिनारायण राय,विरेन्द्र राय, राजू सिंह, दीपक राय,संतोष यादव, कमला कान्त राय, निखिल कुमार, रोहित शर्मा, चेतन चौहान, निश्चल कुमार, आलोक राय, मनीष राय,  शैलेन्द्र सिंह, रोहित गुप्ता, सूर्या गुप्ता, अंश गुप्ता, कृष्णा शुक्ला, नरसिंह यादव, शैलेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अशोक, विद्यापति यादव,धर्मपाल यादव, राहुल यादव, नीशान्त श्रीवास्तव, अम्बुज वर्मा, गोपाल उपाध्याय, दिलशाद, अबरार खान सहित तमाम लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।