एसएसबी सेंटर के लिए जमीन की तलाश

206
व्यापारी परिवार और कर्मचारियों के साथ करें मतदान
व्यापारी परिवार और कर्मचारियों के साथ करें मतदान
पंकज यादव

सोहावल में एसएसबी सेंटर स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश। एसएसबी सेंटर की स्थापना राम मंदिर और अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया जा रहा है।

अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ट्रेनिग सेंटर स्थापित करने के लिए तीस एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। कयास लगाया जा रहा है कि एसएसबी सेंटर की स्थापना राम मंदिर और अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया जा रहा है। करीब दो महीने से सोहावल के राजस्व गांव जगनपुर और नेशनल हाईवे के किनारे गयागंज के पास एसएसबी ट्रेनिग सेंटर की स्थापना को लेकर जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन की तलाश के लिए विभगीय टीम के लोग दो बार सोहावल तहसील प्रशासन से संपर्क स्थापित कर चुके है।

तहसील प्रशासन के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक मुबारकगंज रामदेव के नेतृत्व में जगनपुर और अरकुना बाजार के पास गयागंज गांव की गाटा संख्या 920 की जमीन दिखाई भी जा चुकी है। लेकिन ट्रेनिग सेंटर निर्माण किस गांव के पास होगा। इस पर अभी स्पष्ट निर्णय नही लिया जा सका है। वहीं राम मंदिर फैसले के बाद धन्नीपुर में भी मस्जिद निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। जबकि मंगलसी गांव की जमीन रिंग रोड के लिए चिंहित कर अधिग्रहण की जा रही है। वहीं फिरोजपुर ऊपहार के पास प्रवेश द्वार निर्माण की प्रकिया चल रही है।

रौनाही गांव के पास मस्जिद निर्माण को लेकर सरकारी जमीन दी जा चुकी है। ऐसे में इक्कठा तीस एकड़ जमीन जीएस लैंड में नही है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया जा सकता है। नायब तहसीलदार सोहावल शेखर शुक्ला ने बताया कि जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर परिधि में एसएसबी का ट्रेनिग सेंटर स्थापित होना है। सुलतानपुर हाइवे के किनारे अधिक आबादी होने की वजह से पर्याप्त जमीन नही मिल रही है। इसलिए सोहावल में एसएसबी को जमीन दिखाई जा रही है। अभी जमीन का चिन्हांकन नही हुआ है।