UP में बदला मिड डे मील का मेन्यू

187
UP में बदला मिड डे मील का मेन्यू
UP में बदला मिड डे मील का मेन्यू

उत्तर प्रदेश में अब ये खाना होगा बच्चों को। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बदला गया मिड डे मील का मेन्यू। अब हर दिन मिलेगी सब्जी, हफ्ते में चार भोजन में शामिल होगी दाल। प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए मेन्यू में बदलाव किए गए हैं। बदले हुए मेन्यू के मुताबिक अब बच्चों को एक दिन मूंग की दाल और मौसमी सब्ज़ी युक्त बाजरे की खिचड़ी भी दी जाएगी। UP

बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब बदले हुए रूप में मिड-डे मील मिलेगा। असल में पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में बदलाव किया गया है। नए बदलाव के तहत मिड-डे मील में अब मिलेट्स (श्री-अन्न) के रूप में बाजरे को भी शामिल किया गया है। 

सप्ताह में सोमवार से लेकर शनिवार तक मिड-डे मील दिए जाने का प्रावधान है बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से अब इसके लिए नया मेन्यू जारी कर दिया गया है इस नए मेन्यू के मुताबिक सोमवार को रोटी के साथ सोयाबीन की बड़ी संग तैयार मौसमी सब्जी और एक ताजा मौसमी फल दिया जाएगा मंगलवार को चावल के साथ सब्जी वाली दाल खाने को दी जाएगी। बुधवार को एक मौसमी सब्जी के साथ थाली में सोयाबानी की बड़ी वाली तहरी होगी इसके अलावा दूध भी दिया जाएगा। UP में बदला मिड डे मील का मेन्यू