अजमेर में 51 जोड़ों का सामूहिक निकाह

128

अजमेर के गांव उटड़ा में 51 जोड़ों का सामूहिक निकाह। 24 छात्राओं को आलिम की डिग्री भी दी गई।

एस0 पी0 मित्तल

अजमेर। 04 अप्रैल को अजमेर के निकट उटड़ा गांव में एक धार्मिक और सामाजिक जलसा हुआ। इस जलसे में 51 जोड़ों का निकाह करवाया गया। मदरसा दावत उल हक संस्था के प्रमुख मौलाना अयूब कासमी ने बताया कि निकाह के लिए किसी भी परिवार से कोई शुल्क नहीं लिया गया ।नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान भी संस्था की ओर से निशुल्क दिया गया। नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों को संकल्प करवाया गया कि अपने घर जाकर भोज का कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे।

इसी समारोह में मदरसों में पढ़ने वाली 24 छात्र-छात्राओं को आलिम की डिग्री भी दी गई। समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता हाजी इंसाफ अली दरगाह के खादिम की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के पूर्व अध्यक्ष गुलाम किबरिया अब्दुल जर्रार चिश्ती नवाब हिदायतुल्लाह अब्दुल नईम खान हाजी इफ्तेखार चिश्ती हाजी सरवर सिद्दीकी सरवाड़ दरगाह के मुख्य अली मोहम्मद यूसुफ हाजी महमूद खान आदि ने अपने विचार प्रकट किए।

सभी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में भी प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इसके लिए समुदाय के धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए। ताकि मुस्लिम युवक युवतियां भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां अच्छे कोचिंग सेंटर में कर सकें। संस्था के प्रमुख मौलाना अयूब कासमी ने कहा कि उनकी संस्था समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करती रहती हैं, उन्होंने सामूहिक निकाह के प्रोग्राम को समय की जरूरत बताया। संस्था के सामाजिक कार्यों के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9950578605 मौलाना अयूब से ली जा सकती है।