प्रसूता की मौत अबतक नही दर्ज हुआ मुक़दमा

87

प्रसूता की मौत व हंगामे के बाद पीड़ित की तहरीर पर अबतक नही दर्ज हुआ मुक़दमा।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बगल निजी अस्पताल स्वाति मेडिकल सेंटर में बुधवार को प्रसूता की मौत और हंगामे के बाद पीड़ित पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की दूसरी पहर तक मुकदमा नही दर्ज किया है।मालूम हो कि ग्राम भिटौरा की मुस्कान का 11 जुलाई को प्रसव ऑपरेशन के बाद बुधवार को निधन हो गया।निधन के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया था।अस्पताल संचालक संजय यादव को पुलिस पकड़ कर कोतवली रात में ही लेकर चली गई।मुस्कान की लाश गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद भिटौरा वापस आने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।पति निर्मल कुमार ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी।घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है।कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि तहरीर की जाँच की जा रही है।घटना की सूचना सीएमओ को दी गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीएमओ की जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है।