मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का शुभारम्भ

90

रेल, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार पीयूष गोयल 14 फरवरी,2021 को 16.30 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का शुभारम्भ करेंगे तथा उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर मऊ से आनन्द विहार टर्मिनस के लिये रवाना करेंगे। इस अवसर पर मऊ में आयोजित समारोह में सांसद, राज्य सभा सकलदीप राजभर, सदस्य,विधान परिषद अरविन्द कुमार शर्मा, सदस्य, विधान परिषद यषवन्त सिंह, सदस्य विधान परिषद लीलावती कुषवाहा, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी तथा वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

विशेष गाड़ी संख्या 05139 मऊ से 19 फरवरी,2021 से तथा विषेष गाड़ी संख्या 05140 आनन्द विहार टर्मिनस से 20 फरवरी,2021 से नियमित रूप से चलाई जायेगी । 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मऊ से 20.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुंचेगी। जबकि 05140 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मऊ 06.20 बजे पहुंचेगी ।

पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रषासन निम्न द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

  • सहरसा से 14 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05531 सहरसा-अमृतसर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 15 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • अमृतसर से 14 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
  • जयनगर से 14 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • अमृतसर से 14 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
  • जयनगर से 14 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।