विधायक ने शिला पट का किया अनावरण

159

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

शिलापट अनावरण व नींव रखने के साथ शुरू हुआ गौसंरक्षण केन्द्र का निर्माण। विधायक ने शिला पट का किया अनावरण। जिलाधिकारी ने रखी नींव।

अयोध्या / भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मीसा के मेंहनौरा गांव में स्वप्ननिल योजना के तहत बृहद गौसंरक्षण केन्द्र निर्माण के लिए रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव के द्वारा शिलापट अनावरण व जिला अधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के द्दारा नींव रखने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया।

निर्माण कार्यदायी संस्था आर• ई• एस• के अवर अभियंता आर के विश्वकर्मा ने बताया है कि 1•596हेक्टेयर क्षेत्रफल के भू-भाग पर 117•95 लाख रुपए की स्वीकृत लागत से बनने वाले गौसंरक्षण केन्द्र में धूप,बारिश व सर्दी से बचाव के लिए चार पशु शेड,भूसा रखने के लिए एक भूसा घर,केन्द्र पर एक आफिस व पशुओं को चारा खिलाने के लिए तीन चरही का निर्माण होगा।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामतेज रावत,डा० बजरंग बली यादव,अनिल विश्वकर्मा सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।