सांसद ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

97
सांसद ने दो सड़कों का किया शिलान्यास
सांसद ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। केंद्र तथा प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।गांव का विकास तब तक नही हो सकता जब तक गांव की सड़कें अच्छी न हों।उक्त विचार सांसद लल्लू सिंह ने ब्लाक मवई के उमापुर के निकट हंसराजपुर को जाने वाली करीब 11 किलो मीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास के मौके पर व्यक्ति किये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी सड़कें जर्जर हालत में हैं उनको शीघ्र ही दुरुस्त कराया जायेगा।सांसद ने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र के लोगों को समीपवर्ती बाराबंकी के हैदरगढ़ और सुबेहा जाने के लिये इसी सकरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था और गोमती नदी के उस पर नाव से जाना पड़ता था।लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं लेकिन भाजपा सरकार ने पुल भी बनवा दिया और अब बहुत जल्द सड़क भी बनकर तैयार हो जायेगी। सांसद ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

अब लोगों को आवागमन में सुगमता हो जायेगी।विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व की सरकारें विकास में रुचि नहीं लेती थीं लेकिन जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आयी क्षेत्र की सड़कें दुरुस्त हो गयीं।विकास के मामले में हमारा क्षेत्र आगे बढ़ रहा है।सांसद लल्लू सिंह ने ग्राम बहांपुर में एक इंटरलॉकिंग का भी शिलान्यास किया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,भाजपा नेता महेंद्र पांडेय,विनोद श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद रावत,सतन तिवारी,निर्मल शर्मा,सचिदानंद दास,भास्कर दास,संजय दास,राजेश सिंह,आलोक सिंह,शिवशंकर तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। सांसद ने दो सड़कों का किया शिलान्यास