अशोक मोतियानी का इस्तीफा नामंजूर

115
अशोक मोतियानी का इस्तीफा नामंजूर
अशोक मोतियानी का इस्तीफा नामंजूर

अशोक मोतियानी का इस्तीफा नामंजूर, प्रवक्ता बने रहेंगे। सिंधी समाज के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय। अशोक मोतियानी का इस्तीफा नामंजूर

आर.के.यादव

लखनऊ। सिंधी समाज के प्रवक्ता पर्दों से इस्तीफा देने वाले अशोक मोतियानी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया है। वह समाज के सभी संगठनों पर प्रवक्ता पद पर बने रहेंगे। यह निर्णय सिंधी समाज के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है। बीती 18 अगस्त को अशोक मोतियानी ने गुस्से में प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था। सिंधी समाज के संगठनो ने मंगलवार को बैठक की गई। इस बैठक में अशोक मोतियानी की नाराजगी दूर करते हुए उन्हें मना लिया गया है। चेटीचंड मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, सतेन्द्र भवनानी, श्याम कृष्णनानी, दीपक लालवानी, सुरेश छाबलानी सहित सभी ने संयुक्त रूप से कहा की आज समाज के प्रमुख कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में अशोक मोतियानी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया।

संगठन के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, सतेन्द्र भावनानी, सुरेश छाबलानी ने कहा की अशोक मोतियानी ने समाज के हितों में बहुत से कार्य किए है। उनकी छवि साफ सुथरी है वो समाज के बड़े और छोटे तबके में भी बहुत लोकप्रिय है। लखनऊ की सिंधी पंचायतें उनका सम्मान करती है आज बैठक करके सभी ने उनकी नाराजगी को दूर करके उन्हे मना लिया है।मालूम हो कि मोतियानी पहले से ही सिंधु सभा में अध्यक्ष पद पर कार्यरत है। अब वह चेटीचंड मेला कमेटी के प्रवक्ता का कार्य भी संभालेंगे।श्री मोतियानी ने बताया कि समाज के लोगो का जो निर्णय है वह उन्हें में होगा। उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। अशोक मोतियानी का इस्तीफा नामंजूर