हाइवे किनारे नहीं खड़े होंगे वाहन

91

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पार्किंग को लेकर बैठक।

अयोध्या – सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में पीडी एनएचएआई, एआरटीओ, एसपी सिटी, आर0एम0 अयोध्या, सी0ओ0 अयोध्या व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 (लखनऊ से गोरखपुर) पर नाका ओवरब्रिज से देवकाली की तरफ जाने पर मार्ग के दोनों तरफ काफी संख्या में खड़ी रहने वाली ट्रकों व अन्य वाहनों के कारण आने वाली समस्याओं के निराकरण के संबंध में की बैठक।

अयोध्या आने वाले लोगों को बेहतर एवं सुचारु आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हाईवे पर खड़ी होने वाली ट्रांसपोर्टस व गैराज पर मेंटेनेंस हेतु आए ट्रकों को हाईवे व सर्विस लेन पर खड़ा करने से रोकने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। हाईवे के किनारे संचालित गैराजों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर आरटीओ ऑफिस से लेकर जनौरा के बीच हाईवे के किनारे अवैध अतिक्रमण वाले दुकानदार मालिकों को अपने-अपने स्ट्रक्चर को निर्धारित समय सीमा के भीतर हटाने की नोटिस देने की निर्देश दिए गए निर्धारित समय सीमा के भीतर अवैध स्ट्रक्चर ना हटाने पर पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए गए।