रूदौली स्टेशन का बनेगा नया भवन

87

कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन का बनेगा नया भवन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)- रूदौली रेलवे स्टेशन का काया कल्प योजना के तहत नया भवन बनाने के साथ अग्रेजो के जमाने के बने भवन का वजूद खत्म हो जाएगा।पुराने भवन को तोड़कर नए भवन को बनाए जाने का टेंडर रेलवे करा चुका है।रेलवे के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन का स्वरूप आधुनिक होगा।


लखनऊ और अयोध्या के बीच के सबसे अधिक राजस्व वाले स्टेशन में शामिल पूर्व रेलवे स्टेशन का पुराना भवन अंग्रेजों के समय का है।दो प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन में अभी तक दो रेल लाइन है जिसमे एक मेन लाइन एक लूप लाइन है।

नए रेलवे स्टेशन भवन में स्टेशन कंट्रोल रूम,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,कंट्रोल रूम,आरक्षण कक्ष,टिकट वितरण काउंटर,प्रतीक्षालय,आरपीएफ चौकी कक्ष के अलावा कर्मचारियों के सभी आवास नए बनाए जाएंगे।रेलवे सिविल निर्माण शाखा के सहायक अभियंता राकेश पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बनने वाले दोनों प्लेटफार्म की लंबाई 265 मीटर होगी।

दो मेंन लाइन और दो लूप लाइन होगी।कायाकल्प होने पर दो मेन लाइन और दो लूप लाइन बनाई जाएगी।मुख्य भवन और रेलवे लाइनों को बनाने के साथ हाई लेवल का दो प्लेटफार्म बनाया जाएगा।पुल और नए आवसीय भवन बनाये जाएँगे।

रेलवे निर्माण शाखा के सहायक अभियंता बनवारी लाल ने बताया भेलसर रूदौली मार्ग के रेलवे ओवरब्रिज का काम मई में पूरा हो जाएगा।तो वही दूसरी ओर रुदौली रेलवे स्टेशन के अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के नए भवन के लिए भूमि पूजन 20 मार्च को संसद लल्लू सिंह करेगे।