निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें-नितीश कुमार

105

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना 10 मार्च 2022 को निर्धारित है। जनपद अयोध्या की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतगणना से सम्बंधित मतगणना परिणाम एवं अन्य सूचनाएं आनलाइन निर्धारित साफ्टवेयर इनक्योर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं सम्बंधित रिर्टनिंग आफिसर के पर्यवेक्षण में फीड कराने हेतु कर्मचारियों को नामित किया गया है। 271 रूदौली में विप्लव श्रीवास्तव व मोहम्मद वसीम, 273 मिल्कीपुर (अ0जा0) में अशोक रंजन व मोहम्मद ताबिश, 274 बीकापुर में विश्वदीप भारती व ज्ञानेश प्रताप सिंह, 275 अयोध्या में वीरेन्द्र कुमार व शुऐब सिद्दीकी तथा 276 गोसाईगंज विधानसभा में राजकुमार व शिवम शुक्ला को नामित किया है। अभिषेक सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 274-बीकापुर एवं 276 गोसाईगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा रूद नारायण पाण्डेय द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अजा) एवं 275- अयोध्या की ईटीपीबीएस से सम्बन्धित कार्य का पर्यवेक्षण करते हुये ईटीपीबीएस में आने वाली प्रत्येक समस्याओं का समाधान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अयोध्या के पर्यवेक्षण में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जायेगा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अयोध्या द्वारा उपरोक्तानुसार प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की इनक्योर पर फीडिंग हेतु एक-एक कम्प्यूटर, यूपीएस, स्कैनर, प्रिन्टर सहित राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगंज, अयोध्या में अपने पर्यवेक्षण में दिनांक 09 मार्च 2022 को पूर्वान्ह तक अनिवार्य रूप से स्थापित कराना सुनिश्चित करें और इण्टरनेट आदि व्यवस्था सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित करते हुये ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जायेगा। संजय अग्रहरि द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 274-बीकापुर एवं 276-गोसाईगंज एवं राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 275-अयोध्या तथा सुनील कुमार यादव, 9839713919 द्वारा 271-रूदौली व 273-मिल्कीपुर (अजा) से सम्बन्धित मतगणना के समस्त प्रारूपों पर सूचना निर्धारित संख्या में हार्ड कापी एवं साफ्ट प्रतियों में प्राप्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित रिटर्निग आफिसरों द्वारा उपरोक्तानुसार इन्क्योर पर फीडिंग कराने हेतु एक भिग्य कर्मचारी को अपने स्तर से नामित करना सुनिश्चित करें कि वे समस्त आवश्यक सूचनायें निर्धारित प्रारूप पर निरन्तर उपलब्ध कराते हुये फीडिंग का कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ईटीपीबीएस स्कैनिंग एवं फार्म-20 एवं अन्य सूचनाओं को फीडिंग हेतु आवश्यक संख्या में कम्प्यूटर एवं आवश्यकतानुसार इण्टरनेट आदि की व्यवस्था दिनांक 09 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे और मतगणना की समाप्ति के पश्चात समस्त निर्धारित प्रारूप यथा-फार्म-20 हिन्दी एवं अंग्रेजी में पाँच-पाँच प्रति, चक्रवार सूचना 3 प्रतियों में, प्रारूप 21सी एवं 21ई हिन्दी एवं अंग्रेजी में पॉच-पाँच प्रति में तथा समस्त सूचनाओं की हार्ड कापी तथा निर्वाचित प्रत्याशियों को प्राप्त कराये जाने वाले प्रमाण-पत्र की प्राप्ति रसीद नामित कर्मचारियों को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। सांविधित लिफाफों पर सिक्रेट सील लगाने हेतु दिनांक 10 मार्च, 2022 को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या पर सम्पर्क कर प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे और मतगणना की समाप्ति/सीलिंग की कार्यवाही पूर्ण कराते हुये सिक्रेट सील पुनः सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अयोध्या को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही के लिये समस्त अधिकारी/कर्मचारी स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने दी है।