आम बजट में जनता को कोई राहत नही-संजय सिंह

85
  • आप ने केन्द्र सरकार को आम बजट पर घेरा, सबको निराश करने वाला बताया।
  • आप के प्रदेश प्रभारी ने मोदी सरकार के बजट पर दी तीखी प्रतिक्रिया।
  • केन्द्रीय बजट को आम जनता और नौकरी पेशा लोगों के साथ किया गया धोखा बताया।
  • वाह रे मोदी जी आपने तो वन्देभारत के नाम पर 400 ट्रेन पूँजीपतियों को देकर “धन्धेभारत” कर दी।
  • दिशाहीन बजट में गरीब की जेब फिर रह गई खाली।
  • उद्योगपतियों को टैक्स में छूट  और जनता को फायदा देना भूल जाती केन्द्र सरकार।
  • उम्मीदों पर पानी फेरते बजट से किसान हुए निराश, MSP की नहीं दी गारंटी।
  • कोरोना काल को देखते हुए न तो महंगाई में की कमी और न जनता को दी कोई राहत।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी ट्विट कर केन्द्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि आम बजट में कोरोना से पीड़ित आम जनता को कोई राहत नही दी गई। उद्योगपतियों को टैक्स में छूट, जनता को नही। किसान को MSP की गारण्टी नही। पहले 2 करोड़ नौकरी का झूठ बोला अब 60 लाख नौकरी का महाझूठ। वाह रे मोदी जी आपने तो वन्देभारत के नाम पर 400 ट्रेन पूँजीपतियों को देकर “धन्धेभारत” कर दी ।

  आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को पेश किये गये आम बजट को गरीबों के साथ किया गया धोखा बताया। उन्होंने तल्ख टिप्पणि करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट में फिर एक बार गरीबों की जेब खाली की खाली रह गई। केन्द्र सरकार ने नौकरीपेशा, मध्यम वर्ग, किसान, युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। बढ़ती महंगाई पर भी बजट आशाएं फेर गया। जनता की उम्मीदें केन्द्र सरकार के बजट से थीं जो फिर एक बार टूट गई हैं।

उधर, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जहां तक कोरोना से पीड़ित आम जनता को राहत देने का सवाल है उसपर भी केन्द्र की मोदी सरकार ने सोचा नहीं। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़पतियों और उद्योगपतियों के अलावा कभी गरीबों के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि ये गरीबों को लाभ देने वाली सरकार नही है।  उद्योगपतियों को टैक्स में छूट देती है और जनता को फायदा देना तो दूर उसके बारे में सोचती तक नहीं है। केन्द्र सरकार बजट में किसान को MSP की गारण्टी तक तो देती नहीं। न ही अन्नदाताओं के लिए कोई नई योजना लेकर आती है।

केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि ऐसे में 2 करोड़ नौकरी का झूठ बोलने वाली केन्द्र सरकार अब 60 लाख नौकरी देने का एक और महाझूठ बोलने में हिचक नहीं रही है। इनके नेताओं को समझ में आना चाहिये कि जनता बेवकूफ नहीं है। वो इनके इरादे और वादों का सच देख रही है।सभाजीत सिंह ने भी ट्विट करते हुए लिखा है कि इस बजट ने लोगों को मायूस किया। आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है। उद्योगपतियों को टैक्स में छूट, किसानों को MSP की गारंटी नहीं, महंगाई कम करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया, कोरोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन इस सरकार ने एक बार फिर निराश किया।