15 मार्च को 06 निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचना

84

योध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए द्वितीय चरण में 6 निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचना कल दिनांक 15 मार्च 2022 को जारी हो रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा 18वीं विधानसभा के गठन सम्बंधी अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 11 मार्च 2022 को जारी की जा चुकी है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए निर्वाचक नियमावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 11 जनवरी 2022 को किया जा चुका है। 17वीं विधानसभा भंग की जा चुकी है तथा 18वीं विधानसभा का गठन किया जा चुका है। उक्त के अतिरिक्त स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल भी दिनांक 7 मार्च 2022 को समाप्त हो गया है। निर्वाचक नियमावली तैयार किये जाने के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा तथा विधान परिषद निर्वाचन के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट की गयी है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों, जिनका कार्यकाल दिनंाक 07 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा हैं, के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी, 2022 को घोषित किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्यक्रम को संशोधित करते हुए चरणवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 निम्नविवरणानुसार निर्धारित है-
निर्वाचन का कार्यक्रम (चरण)
क्र0सं0 कार्यक्रम का विवरण तिथि
1 अधिसूचना की तिथि 15 मार्च, 2022 (मंगलवार)
2 नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 22 मार्च, 2022 (मंगलवार)
3 नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु दिनांक 23 मार्च, 2022 (बुधवार)
4 नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 25 मार्च, 2022 (शुक्रवार)
5 मतदान का दिनांक 09 अप्रैल, 2022 (शनिवार)
6 मतदान का समय 8ः00 बजे पूर्वाह्न से 4ः00 बजे अपराह्न तक
7 मतगणना का दिनांक 12 अप्रैल, 2022 (मंगलवार)
8 वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा 16 अप्रैल, 2022 (शनिवार)