एनटीपीसी ने मनाया सद्भावना दिवस

90

लखनऊ।    एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय , लखनऊ में सदभावना दिवस मनाया गया।एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय पर समूचे राष्ट्र के साथ सदभावना दिवस मनाया गया। सदभावना दिवस के अवसर पर  उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक देबाशीस सेन मुख्यालय के कोन्फ्रेंस रूम में आयोजित सादे समारोह में प्रातः 11.00 बजे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषाई भेदभाव से उपर उठ कर राष्ट्र के लिये कार्य करने की शपथ दिलाई ।   

सदभावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओ और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है।इस अवसर पर देबाशीस सेन ने कहा – हमारे सभी प्रोजेक्ट राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द पर ज़ोर देती है और हम सभी लोग अपने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्र के विकास में भागीदारी करते हुए,  बिजली उत्पादन में भी अग्रणी होने की ओर अग्रसर है  l सदभावना दिवस शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारी पंकज कुमार महाप्रबंधक मानव संसाधन , डी पी सिंह , रोहित छाबड़ा , ब्रिज किशोर पांडे सहित अन्य सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के दौरान सारे कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया l