पीडब्ल्यूडी मंत्री की मौजूदगी में भाजपा नेता की लातघूसों से जबरदस्त पिटाई

97

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

मुरादाबाद। सर्किट हाउस में गुरुवार रात प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में कुछ हमलावरों ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी की लातघूसों से जमकर पिटाई कर दी। खास बात यह है कि इस हमले से चंद मिनट पहले ही सर्किट हाउस में मंत्री जितिन प्रसाद की उपस्थिति में मीटिंग में मनमोहन सैनी और शहर विधायक रितेश गुप्ता के बीच हॉट-टॉक हुई थी।विधायक रितेश गुप्ता और मनमोहन सैनी में जब हॉट-टॉक शुरू हुई तो इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद अपनी कुर्सी पर खामोश बैठे रहे। शुरू में उन्होंने दोनों से शांत रहने को कहा, लेकिन जब मंत्री की बात अनसुनी कर दी गई तो वह सर्किट हाउस सभागार में चल रही बैठक छोड़कर प्रथम तल पर अपने कमरे में चले गये। बैठक में सर्किट हाउस में मंत्री जितिन प्रसाद की इस बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त से लेकर संगठन के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे। पूरा सभागार खचाखच भरा था।


मामला तब बिगड़ा जब भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी ने लाइनपार के विकास का मुद्दा उठाया। इस दौरान मनमोहन ने कहा कि विधायक अपना होते हुए भी प्रकाश नगर चौराहा और लाइनपार एरिया का विकास नहीं हो पा रहा है। कइतना सुनते ही बैठक में मंत्री की ठीक बगल में बैठे शहर भाजपा विधायक रितेश गुप्ता का पारा हाई हो गया। कुर्सी से उठे विधायक ने मनमोहन सैनी पर आस्तीनें चढ़ाना शुरू कर दीं।लेकिन जब विधायक और मनमोहन सैनी के बीच हॉटटॉक शुरू हुई तो सभी खामोश तमाशा देखते रहे। बड़ी तादाद में इस बैठक में भाजपा की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थीं। हाट टाक के दौरान मंत्री जितिन प्रसाद बैठक छोड़कर गए तो बाकी नेता भी एक-एक करके वहां से चले गए। मनमोहन सैनी भी सभागार से निकलकर सामने वाले कक्ष में जा बैठे। इसी दौरान अचानक वहां पहुंचे 8-10 लड़कों ने मनमोहन सैनी पर हमला बोल दिया। उन्हें फर्श पर गिराने के बाद हमलावरों ने लात घूसों ने उनकी पिटाई की।

[/Responsivevoice]