10 मार्च को महिलाओं का आर्थिक स्वावलम्बन विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

84

अपर मुख्य सचिव, गृह व अध्यक्ष महिला आयोग की संयुक्त उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न।मिशन शक्ति के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये ।10 मार्च को महिलाओं का आर्थिक स्वावलम्बन विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं के कोविड टीकाकरण हेतु विशेष अभियान।

प्रथम चरण में प्रदेश के चयनित 28 जनपदों क्रमशः शामली, फर्रूखाबाद, मेरठ, वाराणसी, बिजनौर, आगरा, झांसी, बांदा, कानपुर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, बस्ती, गोरखपुर, पीलीभीत, उन्नाव, सुलतानपुर, सोनभद्र, अमेठी, हरदोई, देवरिया, मथुरा व बुलन्दशहर मे आगामी 3 मार्च को विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के तहसील/ब्लाॅक स्तर पर महिलाओं को विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं आदि की जानकारी एवं लाभ से अवगत कराया जायेगा। इसके साथ ही 4 मार्च, 2021 को ग्रामीण क्षेत्र के तहसील/ब्लाॅक स्तर पर संचालित महिला/सह-शिक्षा महाविद्यालयों में भी कार्यक्रमो का आयोजन कराया जायेगा, इन कार्यक्रमो मे उपस्थित पात्र महिलाओं का सम्बन्धित योजना में आनँलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जायेगा।