एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ संघर्ष का एक साल…

87
एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ संघर्ष का एक साल…
एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ संघर्ष का एक साल…

अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीने जाने के खिलाफ संघर्ष का एक साल… एक वर्ष पूरे होने पर 13 अक्टूबर को जिगिना में किसान-मजदूर सभा होगी. यरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ संघर्ष का एक साल…

आजमगढ़/मंदूरी- अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीने जाने के खिलाफ चल रहे आंदोलन के एक साल पूरे होने पर संघर्ष का एक साल बेमिसाल, किसान-मजदूर सभा का आयोजन जिगना करमनपुर पंचायत भवन पर सुबह 10 बजे से किया जाएगा. जमीन बचाओ संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि किसान मजदूर संघर्ष के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में उन्नाव से सोशलिस्ट किसान सभा के अनील मिश्रा, राजेंद्र यादव, किसान नेता योगेंद्र यादव, मनोज कृष्ण यादव, राम जन्म यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय सामव्यक राजीव यादव और अवधेश यादव सभा को संबोधित करेंगे.

आज़मगढ़ ज़िले में पिछले एक महीने (13 अक्टूबर 2022) से मंदुरी एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए किये जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में सात गाँवों के ग्रामीणों का आंदोलन चल रहा है. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सगड़ी तहसील के जमुआ हरिरामपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने मैदान में धरना दे रहे हैं और सभा कर रहे हैं.सगड़ी तहसील के मंदुरी बलदेव गांव में 2005 में मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में एक एयरपोर्ट बनाया गया था. उस समय एयरपोर्ट के लिए जो जमीन ली जानी थी वो बंजर थी. इसलिए ग्रामीणों ने उसका विरोध नहीं किया था.एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के खिलाफ संघर्ष का एक साल…