इंदिरा गांधी,सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर रक्तदान शिविरो का आयोजन

120

भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का शहादत दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस कर रही है, श्रद्धापूर्वक विभिन्न कार्यक्रम। सघन दौरा कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष खाबरी सहित सभी प्रांतीय अध्यक्ष गण अपने प्रभार क्षेत्र में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे सांगठनिक समीक्षा के परिपेक्ष्य में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई आवश्यक बैठक।

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का शहादत दिवस और भारत गणराज्य के संस्थापक भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को परंपरागत तरीके से इस बार भी श्रद्धा पूर्वक मना रही है। प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि इस महान अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस प्रदेश भर में रक्तदान शिविरो का आयोजन रही है। इसके साथ ही प्रदेश भर के सभी जनपदों में अस्पतालों में मरीजों में फल वितरण,सभाओं, गोष्ठियों आदि कार्यक्रम जा रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी सचिवगण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित समस्त प्रांतीय अध्यक्ष दोनों महापुरुषों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और विभिन्न आयोजनों में अपनी भागीदारी निभाएंगे।कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने एक आवश्यक बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में सघन दौरा कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित सभी प्रांतीय अध्यक्ष गण अपने अपने प्रभार क्षेत्र में पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संपर्क करने के साथ ही प्रदेश और जिला स्तर पर मौजूदा संगठन की समीक्षा बैठक कर रहे है।

उन्होंने आगे बताया कि इसी समीक्षा के परिपेक्ष्य में कल 31 अक्टूबर,सोमवार को पूर्वाह्न 11ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रदेश कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी सचिव गण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित समस्त प्रांतीय अध्यक्ष गण पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ,पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व मंत्री अजय राय ,विधायक वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित और अनिल यादव भी मौजूद रहेंगे।