गुजरात के मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा 55 की मौत The cable bridge over the Machhu river in Gujarat collapsed, killing 55

116

गुजरात के मोरबी जिले में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूट गया है। गुजरात के मोरबी में आज शाम करीब 7 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। हादसे में अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है। यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था. रेनोवेशन के बाद इसी महीने दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर 2022 को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था।

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूटने की खबर सामने आई है। जिस वक्त यह हैंगिंग ब्रिज टूटा उस वक्त बड़ी संख्या में लोग यहां पर मौजूद थे। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। घटना के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता करने के लिए एनडीआरएफ की 2 टीमें गांधीनगर से मोरबी के लिए रवाना हो गई है और राजकोट से भी एसडीआरएफ की टीम यहां पहुंच रही है। सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बातचीत करते हुए बचाव अभियान तेज करने की बात कही है। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखी जाए और लोगों की हर संभव मदद की जाए। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का कहना है कि जिन लोगों की जान इस त्रासदी में गई है उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। जिन लोगों की जान इस घटना में गई है उनके परिवार को 4 लाख रुपए और घायल हुए लोगों को 50 हजार की सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी।

एनडीआरएफ के निदेशक अतुल करवाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि NDRF की तीन टीमें मोरबी के लिए रवाना हुई हैं। गांधीनगर और वड़ोदरा से तीन टीमें रवाना की गई हैं। बताया जा रहा है कि मोरबी के इस झूलते पुल को नगरपालिका से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था, लेकिन फिर भी पुल चालू कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “मैं पीएम के साथ आगे के कार्यक्रमों को छोटा करके गांधीनगर पहुंच रहा हूं। गृह राज्यमंत्री को मौके पर पहुंचने और बचाव कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिए कहा गया है। एसडीआरएफ समेत जवानों को बचाव कार्य में लगाया गया है.” गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह राज्यमंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक मोरबी में ही रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है।

पुल को हाल ही में मरम्मत करने के बाद जनता के लिए खोला गया था लेकिन यह वजन सहन नहीं कर सका और टूट गया। पुल टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए हैं जिन्हें बचाव अभियान चलाकर बाहर निकाला जा रहा है। जो लोग घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त वहां पर कई बच्चे और महिलाएं मौजूद थे। घटना के जो फोटो वीडियो सामने आए हैं उसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोग पुल टूट जाने के बाद बीच में भी फंसे हुए हैं और ब्रिज को पकड़कर किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर मोरबी का केबल ब्रिज दर्शकों के लिए खोल दिया गया था। वहीं, 2 करोड़ रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया गया था। हालांकि, रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

मच्छु नदी पर बने इस ब्रिज का दो करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया गया था और नए साल के मौके पर इसे दर्शकों के लिए खोला गया था। रिनोवेशन के बावजूद इतना बड़ा हादसा हैरानी का विषय है और कई सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि इस ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को किया गया था। उस और उस समय इस ब्रिज को बनाने की लागत 3.5 लाख रुपए आई थी। पुल को बनाने के लिए सामान इंग्लैंड से मंगवाया गया था। इस पुल का निर्माण दरबारगढ़ और नजरबाग को जोड़ने के लिए किया गया था। इस समय ये पुल महाप्रभुजी आसन और समाकांठा को एक दूसरे से जोड़ता है। 140 साल पुराने इस ब्रिज की लंबाई 765 फिट है और यह एक ऐतिहासिक धरोहर है।