हमारा संकल्प राष्ट्र हित-भूपेन्द्र चौधरी

42
हमारा संकल्प राष्ट्र हित-भूपेन्द्र चौधरी
हमारा संकल्प राष्ट्र हित-भूपेन्द्र चौधरी

हिमांशु दुबे

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दादरी, गौतमबुद्धनगर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कहा कि हमारा संकल्प राष्ट्र हित है, जिस संकल्प से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त हुई, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण संभव हुआ, तीन तलाक जैसी कुप्रथा का अंत हुआ, देश आर्थिक सम्पन्न हुआ और विश्व में भारत का मान बढ़ा। उन्होंने कहा कि यह सब जनता के वोट की ताक़त से सम्भव हो पाया है। उन्होनें बूथ अध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने बूथ को अभेद्य दुर्ग बनाना है, जिसमें कोई भी फर्जी मतदान न कर सके। सबके मतदान तथा भाजपा के लिए मतदान की अपील के साथ हर घर तक दस्तक देना है। हमारा संकल्प राष्ट्र हित-भूपेन्द्र चौधरी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि हम सभी जिस ध्येय के लिए भाजपा के सदस्य बने थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उस ध्येय को पूर्ण करते हुए वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मजबूती का आधार मजबूत बूथ संरचना है और मजबूत बूथ संरचना का आधार मजबूत बूथ समिति है। उन्होंने कहा कि टोली बनाकर घर-घर सम्पर्क, मोदी सरकार-योगी सरकार की योजनाओं के साथ जन संवाद तथा मतदान पूर्ण होने तक मुस्तैदी से बूथ पर डटे रहना है। बूथ विजय अभियान के साथ बडे अन्तर से बूथ को जीतने की रणनीति पर काम करना है।

श्री चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब को घर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, राशन, मुफ्त उपचार, शिक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की धाक बढी है। भारत की शक्ति का लोहा पूरे विश्व ने माना है। यह चुनाव भारत को विकसित भारत बनाने के लिए है। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए तैयार है।श्री चौधरी ने कहा कि गुंडे, अपराधी, माफिया, बिचौलिए, अब न तो गरीब का हक खा सकते है और न ही किसी की जमींन, मकान, प्लाट पर कब्जा कर सकते है। कमल निशान खुशहाली, तरक्की, सुरक्षा, विकास का प्रतीक बन चुका है। आप सब जुट कर अपना-अपना बूथ जिताइए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य अबकी बार 400 पार को पूर्ण करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करिए। हमारा संकल्प राष्ट्र हित-भूपेन्द्र चौधरी