रोज कमाने वाले लोगों के लिए पंचायत राज विभाग बना पालनहार

99

कोविड-19 संक्रमण एवं अन्य कारणों से मृत्यु होने पर गरीब परिवारों को उ0प्र0 शासन द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से मु0-5000.00 रू0 की धनराशि सम्मानजनक अन्त्येष्टि हेतु समस्त सचिव, ग्राम पंचायत को निर्देश दिये जा चुके है। इसी क्रम में विकास खण्ड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत कुरावन के स्व0 रामजी पुत्र शिव भारती, विकास खण्ड अमानीगंज की ग्राम पंचायत अमावांसूफी के स्व0 प्रेमज्योति पत्नी चन्द्रमा प्रसाद मृतक होने के पश्चात मु0-5000.00 रू0 की सहायता राशि मृतक के परिवार को प्राप्त करायी गयी।


शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ग्रामीण क्षेेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीवकोपार्जन करने वाले ठेला, खुमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिक दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमा कर खाने वालों को प्रति परिवार मु0-1000.00 रू0 की धनराशि भरण-पोषण भत्ता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में लाभार्थियों के चयन हेतु प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गयी है।

शीघ्र ही पात्र लाभार्थियों का चयन कर सहायता राशि प्रदान की जायेगी। जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी, शीतला प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण महामारी से ग्रामीण क्षेत्रों के बचाव हेतु बड़े पैमाने पर साफ-सफाई, नाली सफाई, झाड़ी कटाई, दवा छिड़काव आदि कार्य कराये जाने हेतु जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना बनायी गयी है। उक्त कार्य योजना में सफाई कर्मियों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर से मजदूर लगा कर भी वृहद साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की डियूटी रोस्टवार लगाते हुए प्रति कार्य दिवस में 152 राजस्व ग्रामों में साफ-सफाई एवं डिस्क इन्फ्रेक्शन की कार्यवाही की जा चुकी है। अब तक जनपद के कुल-1022 राजस्व ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य कराया जा चुका है। साथ ही सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि नाली से निकाले गये कीचड़ को प्रत्येक दशा में दूसरे दिन तक डिस्पोज कर दें।