पंचायत चुनाव बाराबंकी पुलिस सक्रिय

88


जनपद बाराबंकी

‼️ थाना जैदपुर व मोहम्मदपुरखाला पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामदगी के सम्बन्ध में-‼️


जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत 04 शातिर अभियुक्तों 1. श्यामू लोनिया पुत्र मैकूलाल निवासी अकबरपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 2. चन्द्रशेखर विश्वकर्मा पुत्र रामदेव निवासी दौलतपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (थाना जैदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार) 3. बृजेश चौहान पुत्र काशीराम निवासी बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 4. सुभाष चौहान उर्फ छोटकन्ने पुत्र सर्वजीत निवासी बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर (थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार) को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल निर्मित अवैध शस्त्र 20 अदद, अर्द्धनिर्मित शस्त्र 04 अदद, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0-128/21 एवं थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0 72/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।


अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ गई थी, जिस कारण वह शस्त्र बना रहे थे, अवैध शस्त्रों को बेचकर वह लोग अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं, यह पूर्व में भी सीतापुर एवं बाराबंकी आदि जनपदों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगण के ऊपर कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।