कोविड प्रोटोकाल के तहत करायें पंचायत चुनाव

86

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने मण्डल के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों आदि को निर्देश दिया है कि पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव को कोविड प्रोटोकाल के तहत सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये सम्पन्न कराये जाये तथा सभी स्कूल, कालेज 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गये है। इसका भी अनुपालन कराया जाय। पंचायत चुनाव के साथ साथ मण्डल में गेहूं क्रय केन्द्र भी चालू किये गये है। गेहूं क्रय केन्द्रों पर भी अनिवार्य रूप से कोविड हेल्प डेस्क की भी स्थापना किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड प्रोटोकाल का प्रत्येक स्तर पर पालन हो तथा कोविड टीकाकरण उत्सव अभियान को भी गति दिया जाय। मण्डलायुक्त ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि चुनाव के व्यस्त कार्यक्रमों में समय-समय पर गेहूं क्रय केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के पालन की स्थिति की भी समीक्षा किया जाय। 13 अप्रैल 2021 से चैत नवरात्र शुरू हो रहा है इसमें नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारीगण, मंदिर परिसरों में भी साफ सफाई करायें। साथ ही रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है। उस पर भी साफ सफाई व अन्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता दिया जाय तथा मण्डलीय अधिकारी समय-समय पर जनपदों का भी भ्रमण करें।

अपर जिलाधिकारी नगर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डा0 वैभव शर्मा द्वारा समस्त बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन कार्य के लिए अपने अपने विद्यालय के वाहन अयोध्या हवाई पट्टी पर कल दिनांक 13 अप्रैल 2021 को 10 बजे तक अनिवार्य रूप से चालक के साथ्ज्ञ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन एवं शासन प्रशासन को भी दें, जो उपलब्ध नही करायेगा उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

पंचायत चुनाव को देखते हुये अयोध्या मण्डल एवं देवीपाटन मण्डल के विभिन्न कारखानों में कार्यरत मजदूरों का सम्बंधित जनपद में मतदान दिवस के दिन अवकाश रहेगा। यह उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। यह जानकारी सहायक निदेशक कारखाना ने दी है।