बिजली कटौती से यूपी की जनता कर रही त्राहिमाम-सभाजीत सिंह

101

  • भीषण गर्मी पर चरमारई यूपी की बिजली व्यवस्था ने खोली योगी सरकार की पोल।
  • गांव में किसानों को खेती में उठाना पड़ रहा नुकसान तो शहरों में स्कूली बच्चों से लेकर गृहणियां हो रही परेशान।
  • योगी सरकार की 24 घंटे निर्बाध बिजली देने की घोषणा भी फेल ।
  • दिल्ली की आप सरकार बनी है मॉडल, वहां लोगों को पर्याप्त और निर्बाध बिजली दे रही केजरीवाल की आप सरकार।

लखनऊ। भीषण गर्मी में यूपी के गांव-गांव, तहसीलों, कस्बों, ग्राम पंचयतों और शहरों में घंटों की बिजली कटौती यूपी की जनता के लिए आफत बन गई है। यूपी की योगी सरकार 24 घंटे बिजली देने में भी फेल साबित हुई है। यह बात शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली नहीं मिलने से किसान खेती में नुकसान उठा रहा है। वहीं शहरों में स्कूली बच्चे और महिलाएं परेशान हैं। कार्यालयों में बिजली सप्लाई निर्बाध नहीं होने से काम पर असर पड़ रहा है। जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है।

सभाजीत सिंह ने कहा कि जनता से वोट मांगते समय 24 घंटे यूपी में निर्बाध बिजली देने की घोषणा करने वाली योगी सरकार बिजली सप्लाई की व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है। यही कारण है कि गांवों में घंटों बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा देश भर के 16 राज्यों में यही हाल है। जबकि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ऐसी भीषण गर्मी में भी दिल्ली की जनता को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई कर रही है। उसका दिल्ली मॉडल बिजली के मामले में भी नजीर बना है। सभाजीत सिंह ने यूपी की सरकार को दिल्ली सरकार से सीख लेकर प्रदेश में बिजली की व्यवस्था को सही करने की नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों की रक्षा करना और उनसे किये गये वायदों को पूरा करना किसी भी राज्य सरकार का पहला कर्तव्य होता है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार को तेजी से इसपर काम करते हुए लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिये।