प्रधान संघ का ब्लाक परिसर में धरना

109
प्रधान संघ का ब्लाक परिसर में धरना
प्रधान संघ का ब्लाक परिसर में धरना

प्रधान संघ का ब्लाक परिसर में धरना

प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त रुप से ब्लाक परिसर में दिया धरना। प्रधान संघ ने खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। अखिल भारतीय प्रधान संघठन के आवाहन पर रूदौली ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रधानो व मनरेगा मजदूरों ने संयुक्त रूप से धरना देकर जमकर हंगामा काटा।लगभग 6 घण्टे बाद पहुचे बीडीओ को प्रधान संघ ने ज्ञापन सौंपा।प्रधान संघ अध्यक्ष बलभद्र यादव के नेतृत्व में प्रधानों व मनरेगा मजदूर ग्राम पंचायतों को स्वावलम्बी व सशक्त बनाने की मांगों को लेकर सुबह से ही ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए और जैसे जैसे सूर्य की किरणे तेज होने लगी वैसे वैसे धरने का रंग व आकार बढ़ता गया।


प्रधान संघ अध्यक्ष ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों एन एम एम एस के एप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नही हो पा रही है।इसलिए आदेश वापस लिया जाए।इसके अलावा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रुपये की जाए।राज वित्त व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए।सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधान मानदेय,शौचालय केयर टेकर व पंचायत सहायको के मानदेय की व्यवस्था अलग से करने के वादे को तत्काल अमल किया जाए।


धरने में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,राम नेवल लोधी,जितेंद्र यादव प्रधान अमरेश यादव पप्पू,जंग बहादुर यादव,शिव सरन,राम जी शर्मा,अमर नाथ यादव,सन्तोष सिंह,शिवकुमार सिंह,नरेंद्र लोधी,पप्पू यादव,हिमालय यादव,पतिराम रावत,राम करन रावत विष्णु सिंह,बबलू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रधान संघ का ब्लाक परिसर में धरना