विश्व कप फाइनल में प्रज्ञानंद बने उपविजेता

128
विश्व कप फाइनल में प्रज्ञानंद बने उपविजेता
विश्व कप फाइनल में प्रज्ञानंद बने उपविजेता

विश्व कप फाइनल में प्रज्ञानंद बने उपविजेता, मैग्नस कार्लसन ने की जीत हासिल।

भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने इतिहास रचने से चूक गए। फाइनल मुकाबले के टाई ब्रेकर में 5 बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया है। अजरबैजान के बाकू शहर में खेले गए शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल मकाबले की पहली दोनों बाजी ड्रॉ रही थीं। जिसके बाद टाईब्रेकर खेला गया। जिसमें नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की।

बता दें कि तीन दिन तक चले फाइनल मुकाबले में 4 बाजियों के बाद नतीजा निकला। 18 साल के प्रज्ञानंद ने शुरुआती दोनों बाजियों में 32 साल के कार्लसन को कड़ी टक्कर दी। दोनों के बीच मंगलवार को पहली बाजी खेली गई, जो 34 चालों तक गई थी, मगर नतीजा नहीं निकल सका। शतरंज विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में मैग्नस कार्लसन ने अजरबेजान के निजात अबासोव को 1.5-0.5 से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की थी, जबकि भारत के आर प्रज्ञानंद ने अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था। 2002 के बाद कोई भारतीय पहली बार चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, हालांकि खिताब जीतने से चूक गया। विश्व कप फाइनल में प्रज्ञानंद बने उपविजेता