वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

71
वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अगवानी। वाराणसी की सड़कों पर प्रधानमंत्री का हुआ ग्रैंड वेलकम। पीएम मोदी ने काफिले को साइड कराके एंबुलेंस को दिया रास्ता। विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी। प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद, लिया फीडबैक। वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कटिंग मेमोरियल ग्राउंड के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट और कटिंग मेमोरियल के बीच पूरे रास्ते में प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। वहीं मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे गूंजते हुए। वहीं गिलट बाजार के समीप प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को साइड कराके एंबुलेंस को भी रास्ता दिया।

इसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां लगाये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल पर जाकर उनका अवलोकन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना आदि के स्टॉल पर जाकर लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने छोटे स्कूली बच्चों से भी संवाद किया। वहीं स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी प्रधानमंत्री ने जानकारी ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ भी दिलाई। वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी