प्रधानमंत्री सरयू आरती एवं दीपोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेंगे Prime Minister will participate in the program of Saryu Aarti and Deepotsav

89

अयोध्या। रामकथा पार्क में आज अपर पुलिस महानिदेशक ब्रजभूषण, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2022 के छठवे दीपोत्सव एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ भ्रमण के सम्बंध में सुरक्षा बिन्दुओं एवं स्थानों की जानकारी दी गयी। अधिकारियों ने कहा कि दीपोत्सव के साथ-साथ प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री जी, राज्यपाल सहित अनेक विशिष्ट जन आ रहे है। सबके सुरक्षा बिन्दुओं पर मजिस्टेªटो एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष ध्यान देना है तथा अपने अपने तैनाती स्थल पर भ्रमण कर लें तथा एक दूसरे से व्यापक परिचय भी कर लें तथा अपने अधीनस्थों को ब्रीफिं्रग भी कर दें।अधिकारियों ने यह भी कहा कि यहां पर लगभग 5 बजे के आसपास प्रधानमंत्री जी का आगमन होगा जो साकेत विद्यालय के हेलीपैड से उतरने के बाद श्रीरामलला मंदिर, पूजन एवं मंदिर निर्माण के कार्यो का निरीक्षण तत्पश्चात श्रीराम कथा पार्क के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना, तत्पश्चात सरयू आरती एवं दीपोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

लगभग 3 घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ एसपीजी कमांडों सहित ब्लू बुक आदि के मानकों का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि सभी कार्यक्रम स्थलों के लिए अलग-अलग विशिष्ट व्यक्तियों के लिए पास जारी किये गये है तथा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण होने के कारण सीमित मात्रा में दूरदर्शन, एएनआई आदि के भी पास जारी किये गये है। सभी पासों का नमूना भी बैठक में अपर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल द्वारा प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह द्वारा दिया गया।  सभी  अधिकारियों ने यह भी कहा कि आम जनमानस के साथ तथा मीडिया कर्मियों के साथ आदर्श व्यवहार किया जाय, उनके निर्धारित स्थान से कवरेज करने दिया जाय तथा सभी से सहयोग की अपील भी किया जाय। दीपोत्सव के कार्यक्रम 8 बजे के बाद किसी भी प्रकार से कोई प्रतिबंध नही है आम जनमानस भी लेजर शो आदि का आनन्द ले सकता है। इस बैठक में मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी एवं शासन प्रशासन के अधिकारी, प्रतिनिधि मौजूद रहे।