निर्वाचन नामावलियों से सम्बंधित कार्यक्रम जारी

88

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1-1-2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण से सम्बंधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार निर्वाचक नियमावलियों के आलेख्य प्रकाशन 30 नवम्बर 2021 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी और 5 जनवरी 2022 को निर्वाचक नियमावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में विशेष अभियान दिवस शनिवार 13 नवम्बर 2021, रविवार 21 नवम्बर 2021 एवं शनिवार 27 नवम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक बूथ लेबल अधिकारी/पदाभिहित अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर सम्पन्न करायेंगे।


सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने अधीनस्थ सभी सम्बंधितों को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त विशेष अभियान दिवसों में कम से कम एक-एक कर्मचारी अनिवार्य रूप से सम्पूर्ण समय उपस्थित रहे और बैठने आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान दिवसों में मतदेय स्थलों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भ्रमण करेंगे। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है कि किसी भी दशा में समयबद्व रूप से बूथ लेबल अधिकारी/पदाभिहित/सुपरवाइजर एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के लिए यथा आवश्यक फर्नीचर, कुर्सीं, मेज आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।