रिफ्लेक्टर की पट्टी,कोहरे में देगी सुरक्षा की गारंटी

113
रिफ्लेक्टर की पट्टी,कोहरे में देगी सुरक्षा की गारंटी
रिफ्लेक्टर की पट्टी,कोहरे में देगी सुरक्षा की गारंटी

रुदौली कोतवाली के तेज तर्रार उप निरीक्षक शेखर नाथ सिंह ने यातायात नियमों का कराया पालन। रिफ्लेक्टर की पट्टी, कोहरे में देगी सुरक्षा की गारंटी।

पंकज यादव

रुदौली/अयोध्या। रुदौली कोतवाली के तेज तर्रार एस आई शेखर नाथ सिंह ने हाईवे एचएन 27 रौजागांव आलियाबाद मार्ग वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को दिया उद्देश। शेखर नाथ सिंह बताते है की अब ठंड का मौसम आ गया है। कोहरे के धुंध के बीच सड़क पर वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। कोहरे में सफर सुरक्षित रहे इसमें यातायात नियमों का पालन तथा वाहनों के जरूरी उपरकरण का दुरुस्त होना बेहद जरूरी होता है। रिफ्लेक्टर की पट्टी, कोहरे में देगी सुरक्षा की गारंटी। उपकरण दुरुस्त होना बेहद जरूरी होता है। जैसे वाहनों में लगे रिफ्लेक्टर, बैक-लाइट, इंडीकेटर व फाग लाइट आदि काफी सहायता व सफर को सुरक्षित करते हैं। एक तरह से कोहरे में सुरक्षा की गारंटी देते नजर आते हैं। इसके बाद भी तमाम वाहन चालक इन्हें लगवाने व ठीक रखने में उदासीनता बरतते हैं। लिहाजा आए दिन लोग हादसों के शिकार होते रहते हैं। लोग सुरक्षित यात्रा करें इसे लेकर
रविवार के दिन रौजागांव आलियाबाद रोड तिराहे पर उप निरीक्षक शेखर नाथ सिंह का0 अंशु तिवारी, का0 सन्तोष यादव, के साथ तिराहा चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को कहा। जिन वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे उन वाहनों में शेखर सिंह ने खुद रिफ्लेक्टर लगाया ।और वाहन चालकों से रिफ्लेक्टर लगवाने को कहा शेखर नाथ सिंह ने बताया कि कोहरे में बरतें सावधानी।

  • कोहरे में चलते समय वाहनों के रफ्तार पर पूरी तरह नियंत्रण रखना चाहिए।
  • सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखकर ही आगे बढ़ें।
  • किसी भी चौराहे-तिराहे अथवा राजमार्ग पर स्थित कट प्वाइंट पर विशेष सावधानी बरतें।
  • वाहनों में रिफ्लेक्टर, हेड व बैक लाइट से लेकर फाग लाइट तक को दुरुस्त रखे।
  • बाइक सवार हेलमेट व चार पहिया चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
  • वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात न करें। नशे का सेवन कर वाहन कत्तई न चलाएं। रिफ्लेक्टर की पट्टी,कोहरे में देगी सुरक्षा की गारंटी