कोविड-19, अनुपालन के साथ 14 कोसी परिक्रमा भंडारे की अनुमति

128

अयोध्या, दिनांक 22 नवम्बर को सांय 05 बजे रामकथा संग्राहलय/मेला कन्ट्रोल रूम में मा0 मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल व आई जी डा0 संजीव गुप्त द्वारा मेला ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियो को ब्रीफ किया जायेगा तथा परिक्रमा क्षेत्र का फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र का बैठक के पूर्व भ्रमण कर ले और कोई समस्या हो तो बैठक में बताये।

14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यदि कोई श्रद्धालु या भक्तगण भण्डारे का आयोजन कराते है तो इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन एवं मेलाधिकारी से कोविड प्रोटोकाल के तहत अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा साथ ही भण्डारे का आयोजन ऐसे स्थानो पर करे जहाॅ ज्यादा जगह हो व मैदान हो तथा भण्डारे स्थल से 200 मीटर तक साफ-सफाई एवं भीड़ एकत्र न हो इसकी जिम्मेदारी आयोजक की होगी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आगे बताया कि आयोजक को भण्डारे स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर व मास्क भी रखना होगा तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड-19 का प्रसार न होने मेला कंट्रोल रूम मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को शांति सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु मेला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका टेलीफोन नंबर 05278-232046 एवं मोबाइल नंबर 9120989195 है। 14 कोसी परिक्रमा जो 23 नवंबर 2020  को प्रातः 1ः56 बजे से प्रारंभ होकर दिनांक 24 नवंबर 2020 को प्रातः 2ः50 बजे समाप्त होगा। 14 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को 5 जोन में बाॅटकर 01 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/ए0डी0एम0 एफआर श्री गोरेलाल शुक्ला को तैनात किया गया है, जिनके अधीन 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 02 सब सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ पुलिस के अधिकारी एवं फोर्स तैनात रहेगी, 10 आरक्षित मजिस्ट्रेट भी रहेंगे।


जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा दिनांक 25 नवंबर 2020 को प्रातः 4ः11 से प्रारंभ होकर दिनांक 26 नवंबर 2020 को पूर्वाहन  5ः57 बजे संपन्न होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंचकोसी परिक्रमा को 03 जोन में बाॅटकर 01 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री पीडी गुप्ता को तैनात किया गया है, 03 जोनल मजिस्ट्रेट, 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 23 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की तैनाती की गई है। पंचकोसी परिक्रमा हेतु 07 मजिस्ट्रेटो को आरक्षित किया गया है।इसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला जो दिनांक 30 नवंबर 2020 को प्रातःकाल से प्रारंभ होकर दिन भर चलेगा को सुरक्षा के दृष्टिगत से 03 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, इन सभी के साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, 06 मजिस्ट्रेट को आरक्षित किया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में मोबाइल टायलेट व पेयजल टैंकर की व्यवस्था की गई है मेला क्षेत्र में पड़ने वाले रेलेवे क्रासिंग पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है मेला क्षेत्र में 17 स्थानो पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ साफ-सफााई चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।इस बैठक में जिलाधिकारी नगर श्री वैभव शर्मा, एसपी सिटी श्री विजय पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री पलास बंसल सहित क्षेत्राधिकरीगण मजिस्ट्रट एवं अन्य जनपदो के मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थिति थे।