दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से किया इनकार

48
दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से किया इनकार
दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से किया इनकार

पंकज यादव

अयोध्या/रुदौली। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया गया।युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने वर पक्ष के दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पैगम्बर नगर बसौढ़ी निवासी गुलफाम ने अपनी पुत्री की शादी राज पुत्र चेपी निवासी सोफियाना कोतवाली रुदौली के साथ तय थी।पिता गुलफाम का कहना है कि उन्होंने मंगनी की रस्म आदि में पूरे परिवार का कपड़ा,मिठाई,एक अंगूठी व एक लाख चालीस हजार रुपये नगद दिया था।वर ने कन्या को एक नया फोन दिया था कुछ दिन तक उसने लड़की से बात किया।जब शादी का समय नजदीक आया तो वर पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये नगद शादी से पहले व एक बाइक शादी में मांग करते हुए अपनी मांग पर डटे रहे। और न देने पर वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।इस पर लड़की के पिता ने वर पक्ष के घर जाकर बातचीत कर सुझाने का प्रयास किया तो वर पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करते हुये धमकी देकर भगा दिया।इस बाबत पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर लड़के व उसके पिता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रचलित है। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से किया इनकार