मदिरा माफिया पर एफ0आई0आर0 दर्ज करें- जिलाधिकारी

112

अयोध्या। जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने विगत तीन वर्षों  में जनपद में अवैध मदिरा के निष्कर्षण, परिवहन, व्यापार, विक्रय आदि में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर की गई कार्यवाहियों, नामित लोगों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब से जुड़े हुए प्रकरणों की न्यायालय में नियमित सुनवाई के स्थिति की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा इनसे जुड़े हुए प्रकरणों का संबंधित न्यायालय में नियमित प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए ताकि अवैध शराब से जुड़े हुए लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, पुलिस व आबकारी विभाग कि संयुक्त टीम द्वारा हाईवे के किनारे ढाबों, चिन्हित शराब माफियाओं व स्थानों आदि पर अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश प्वायजन्स (रेगुलेशन आफ पजेशन एण्ड रोल) नियमावली-1921 (यथासंशोधित) में वर्णित प्राविधानों व दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा अवैध शराब के कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों का कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि मिथाइल अल्कोहल के पेय मदिरा के रूप में दुरुपयोग के फल स्वरुप होने वाली जन हानि से संबंधित घटनाऐं न होने पाएं।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश प्वायजन्स (रेगुलेशन आफ पजेशन एण्ड रोल) नियमावली-1921 (यथासंशोधित) में वर्णित प्राविधानों के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय नोडल समिति द्वारा अवैध मदिरा के निष्कर्षण, परिवहन, व्यापार आदि में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एसपी सिटी, जिला आबकारी अधिकारी, अभियोजन के अधिकारी, आबकारी निरीक्षकगण उपस्थित रहे।