राजधानी में दिन दहाड़े लूट

128
राजधानी में दिन दहाड़े लूट
राजधानी में दिन दहाड़े लूट

निष्पक्ष दस्तक ब्यूरो

अंडा कारोबारी से दिन दहाड़े राजधानी के कैंट इलाके में लूट १,१०,००० {एक लाख दस हजार} रुपये और स्कूटी लूटी, विरोध पर पीटा। कैंट के बनिया बाजार चौराहे के पास तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात। राजधानी में दिन दहाड़े लूट

लखनऊ। कैंट इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंडा कारोबारी चंद्रशेखर कुमार से रु0 १,१०,००० {एक लाख दस हजार} रुपये व स्कूटी लूट ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी की लात-घूसों व डंडे से पिटाई भी की। वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस की सक्रियता से कारोबारी की स्कूटी एक अपार्टमेंट कर ली गयी।

हुसैनगंज पुराना किला निवासी चंद्रशेखर दोपहर 12.30 बजे तेलीबाग पेमेंट लेने गए थे। वहां से रु0 १,१०,००० {एक लाख दस हजार} रुपये लेकर लौट रहे थे। कैंट बनिया बाजार चौराहे के पास एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने पीछे से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर पड़े। इस बीच बदमाशों ने उनकी स्कूटी उठाई तो उन्होंने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी। जिससे उनके पैर व शरीर पर चोट लगी। इस बीच बदमाश उनकी स्कूटी भी लूट ले गए।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से बरामद हुई स्कूटी

घटना का संज्ञान लेतेही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बाइक सवार लुटेरे नजर आए। इसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे के बाद फुटेज की मदद से सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की पार्किंग से कारोबारी की स्कूटी लावारिस हालत में बरामद कर ली। स्कूटी से रुपये गायब थे। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि फुटेज की मदद से बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसी के साथ कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। राजधानी में दिन दहाड़े लूट