समाजवादी पीडीए जन पंचायत का आयोजन

60
समाजवादी पीडीए जन पंचायत का आयोजन
समाजवादी पीडीए जन पंचायत का आयोजन

 राजेन्द्र चौधरी

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इनमें पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जनपद अंबेडकर नगर के द्वारा जलालपुर विधानसभा के अंतर्गत विधानसभा जलालपुर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री लाल जी वर्मा, जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव उपस्थित रहे। समाजवादी पीडीए जन पंचायत का आयोजन

  नगर बहजोई विधानसभा चंदौसी में पीडीए जन पंचायत संपन्न हुई। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक एवं अगड़ी जाति के उपेक्षित लोगों को मिलकर आज देश में हो रही धर्म और जाति की राजनीति को जवाब देने के लिए 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को मजबूत करना चाहिए। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष उमेश यादव, महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार नईम उल हसन, लड्डन मियां, निसार अहमद, मोहम्मद मौ0 उमर, सभासद लाल बहादुर यादव, मौला अल्वी, सौराज सिंह यादव, साबिर खान, एसपी बिलाल, आकाश शंखधार, पुष्पेन्द्र यादव, अंश बरनवाल, जितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

  सेक्टर जमलामऊ ब्लॉक बिहार विधानसभा कुंडा जनपद प्रतापगढ़ में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत की बैठक समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चंद बादल की अगुवाई में संपन्न कराई गई बैठक में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें सेक्टर प्रभारी राम अभिलाष गौतम, राज बहादुर यादव रामचंद्र यादव, भाई लाल गौतम, बद्री प्रसाद यादव, संतलाल गौतम, सोनू यादव, राम प्रसाद यादव, अंकित यादव, राजू सरोज, महारानी दीन यादव आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित होकर पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत के माध्यम से लोगों को संगठित होने की जानकारी दी। दिनेश चंद्र बादल ब्लॉक अध्यक्ष बिहार विधानसभा कुंडा जनपद प्रतापगढ़ ने दी। बलिया के विधानसभा बेल्थरा रोड में संविधान बचाओ देश बचाओ पीडीए जन पंचायत जिला सचिव देवी दत्त यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम।

अखिलेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, चरम पर है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही। पिछले दस साल में महंगाई कई गुना बढ़ गयी है। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, खेती-किसानी के सामान, खाद-बीज, दवाई, पढ़ाई, सब कुछ महंगा हो गया है।महंगाई से आम जनता त्रस्त है। महंगे सिलेण्डर के कारण परिवारों के लिए खाना-पीना बनाना दूभर हो गया है। भाजपा सरकार में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि गरीब परिवार रसाई गैस, सिलेण्डर, रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं। माताएं, बहनें लकड़ियां तोड़कर चूल्हा जलाने पर मजबूर है। लोगों के लिए जीवनयापन का संकट है। एक तरफ बढ़ती महंगाई का कहर है दूसरी तरफ सरकार लोगों को नौकरी रोजगार नहीं दे रही है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। गांवो में 90 फीसदी नौजवान बेरोजगार है। हालात यह है कि रोजी-रोटी की तलाश में युवा युद्धग्रस्त देश जाने पर मजबूर है। भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार आम जनता से झूठे वादे करती रही लेकिन वादो को पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। भाजपा लोकसभा चुनाव हारेगी।


    कानपुर देहात में समाजवादी पीडीए जन पंचायत ग्राम कुसरजापुर अहरौली सेख में सम्पन्न हुईं। जिसमे पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए एकजुट हो 2024 में भाजपा उखाड़ फेंकने की अपील की गई। साथ मे उवैस दीवान काजिम अली, शाक्य, शिवम यादव, मोती लाल संखावर, नरेश सखवार, रज्जन बाल्मिक, सतीश संख्वार, अजय, हकीम, दिनेश, लाखन, ब्रजेश, सिंटू, राजरानी गुडसन, बेबी आदि लोग साथ रहे।

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी’ के निर्देशानुसार जनपद भदोही लोकसभा क्षेत्र भदोही विधानसभा क्षेत्र भदोही ग्राम सभा छनौरा नयेपुर में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरिफ सिद्दीकी हृदय नारायण प्रजापति ने अपनी बात को रखते हुए पीडीए जन पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी के सरकार में हुए विकास कार्यों को लोगो को बताया। ’हर घर में बैठा बेरोजगार’ मांग रहा है रोजगार’ का नारा देकर लोकसभा चुनाव के लिए उपस्थित पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए लोगो से अपील किया गया।

    विधानसभा बदलापुर के सेक्टर लेदुका व देवरिया में पीडीए जन पंचायत में उपस्थित जिले से राजनाथ यादव, शिवजीत यादव, श्याम नारायण बिन्द, राम मूर्ति सरोज, विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव, जिला पंचायत सदस्य सुरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, महासचिव अशोक निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद यादव, जोनल प्रभारी सुक्खुराम यादव, जोनल प्रभारी संजय गौतम, अशोक प्रजापति, विधानसभाध्यक्ष दुर्गावती विश्वकर्मा, सेक्टर प्रभारी वंशराज यादव, सेक्टर प्रभारी जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


    फाफामऊ जन पंचायत को संबोधित करते हुए बलहा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने पीडीए पंचायत को सम्बोधित किया। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट बलहा में पीडीए पंचायत लालपुर चांदाझार, पिपारा व गंगापुर में विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। नीचे मोहल्ला काजीपुरा विधान सभा बहराइच में पीडीए पंचायत में पूर्व मंत्री यासर शाह नानपारा बिधान सभा क्षेत्र में विधान सभा क्षेत्र के महासचिव कृपाराम यादव जी के नेतृत्व में पंचायत आयोजित की गई। विधान सभा नानपारा मे बसभरिया, कलवारी, शंकरपुर में पीडीए पंचायत बाबा साहब बाहिनी के प्रदीप गौतम व मानसिंह वर्मा ने आयोजित किया। भोगनीपुर विधानसभा पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।  

    ’’विधानसभा कुण्डा के मौहारी ग्राम ’’में समाजवादी पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का कार्यक्रम समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजक श्री केदार नाथ यादव प्रदेश सचिव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की देखरेख में विधानसभा अध्यक्ष श्री केशव यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदीप सरोज (प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ), कमलेश सरोज “मधुकर“ सदस्य जिला पंचायत एवं जिला अध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रतापगढ़, इन्द्रजीत यादव, राम सुफल रोशन, रमेश यादव, दिलीप सरोज, भाईलाल, कामता यादव, श्यामलाल वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  जनपद आगरा की 93 फतेहाबाद विधानसभा में पीडीए पखवाड़ा/डिजिटल चौपाल का आयोजन समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमंे मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा रहे। वक्ताओं में प्रदेश सचिव नितिन कोहली, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजपाल यादव, महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर दुबे एवं अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष आदिल मिर्जा रहे। पंचायत का आयोजन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर के निवास पर किया गया। पंचायत में प्रमुख रूप से जिला सचिव अरविंद यादव, देवेंद्र राजपूत, आलोक यादव, विधानसभा फतेहाबाद के कृष्ण कुमार यादव, सुनील शर्मा, महेश चंद, अमन शेखर, अनस खान, शाहरुख शाह, अमन शर्मा आदि रहें। चौपाल का संचालन विधानसभा अध्यक्ष कुंवर आशीष शर्मा ने किया।

  कायमगंज विधानसभा में समाजवादी पीडीए जन पंचायत ग्राम हरदुआ में सम्पन्न हुईं एवं सफल कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर हरिओम जी के द्वारा किया गया जिसमें सपा के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अम्बेडकर ने पीडीए की गहराई से व्याख्या कर लोकतंत्र और संविधान बचने के लिए पिछड़े दलित तथा अल्पसंख्यक समुदाय को सपा के प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा होना पड़ेगा  एवं  2024 में एकजुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी विनीत कुशवाहा जी रहे एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ0 नवरत्न, अभिषेक शाक्य, शिवम यादव, बाबा साहब वहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन खटीक सूर्यवंशी जी मीडिया प्रभारी रवि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

  संविधान व लोकतंत्र की रक्षा एवं देश के उज्जवल भविष्य के लिए जनपद गाजियाबाद के कादराबाद गांव में जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, सत्येंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष, कालूराम धामा प्रदेश सचिव, सचिन दीक्षित नगर अध्यक्ष, कमलेश चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष महिला सभा, विपिन चौधरी, अमित प्रजापति पीडीए जन पंचायत आजाद नगर व बुद्ध नगर सौख रोड मथुरा पर की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल  द्वारा की गई।


  पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत को लेकर चुरई दलपतपुर सैक्टर 20 व सैक्टर 21 मीरगंज में सेक्टर प्रभारियों के साथ उनके सेक्टर में मीटिंग की गई जिसमें सुरेश गंगवार अध्यक्ष 119 विधानसभा मीरगंज व अजर अली ब्लॉक अध्यक्ष, रामप्रसाद यादव, मो0 अहमद, शिवम सक्सेना,  चंदन शाह, आदित्य पासवान, बेचेलाल, रवि गंगवार, लोंगश्री, सुमन, नन्ही देवी जाटव, कुसुम, गायत्री, रानी देवी ने भाग लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी, प्रदेश सचिव ईलम सिंह गुर्जर, सतीशगुर्जर, अनुराग पाल, दर्शन पाल, सोमपाल, नेताओं कार्यकर्ताओ ने पी.डी.ए पंचायत कर पिछडो, दलितों, अल्पसंख्यको के बीच पहुंचकर उनकी ताकत व आरक्षण से छेड़छाड़ के प्रति सचेत किया। ’सपा नेताओं ने पंचायतो में वोट बनवाने वोटर लिस्ट के निरीक्षण तथा वोट बिखेरने की साजिश से किया सावधान।

  विधानसभा छिबरामऊ ब्लाक तालग्राम में ग्राम सभा किशनपुर में पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम करते हुए श्री अरविंद सिंह यादव पूर्व विधायक, सदर विधानसभा की ग्राम पंचायत खेमपिपरा में बैठक में अमरनाथ गुप्ता के साथ भारतीय जनता पार्टी छोड़कर दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए। ग्राम अल्लापुर और कल्ला में पीडीए पखवाड़ा के तहत भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुडियामऊ में पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया। पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम जन चौपाल विधानसभा मड़ियाहूं पूर्व विधायक श्रद्धा यादव एवं ब्लाक अध्यक्ष लालचन्द यादव द्वारा बूथ स्तर पर बैठक की गयी। समाजवादी पीडीए जन पंचायत का आयोजन