वकीलों के समर्थन में हापुड़ पहुंचे संजय सिंह

79
वकीलों के समर्थन में हापुड़ पहुंचे संजय सिंह
वकीलों के समर्थन में हापुड़ पहुंचे संजय सिंह

वकीलों के समर्थन में हापुड़ पहुंचे आप सांसद संजय सिंह। हर पीड़ित को न्याय दिलाने वाले वकीलों पर ही सरकार भांज रही लाठियां। सब कुछ सामने दिख रहा फिर सरकार दोषियों को दंड देने के बजाय एसआईटी जांच क्यों…? वकीलों के समर्थन में हापुड़ पहुंचे संजय सिंह

हापुड़। पिछले दिनों वकीलों पर हुए बर्बर लाठीचार्च के विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलित हैं। अदालतों काम-काम ठप है। हापुड़ में आंदोलनरत वकीलों को अपना खुला समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद व उप्र प्रभारी संजय सिंह सोमवार को हापुड़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार उन वकीलों को अपनी बर्बरता का शिकार बना रही है, जो देश भर के पीड़ितों को न्याय दिलाते हैं। सरकार अगर इसी तरह का दमनात्मक रवैया अपनायेगी तो काला कोट पहनने वाले वकील सरकार का काला चेहरा उजागर करने से पीछे नहीं हटेंगे।


आंदोलनरत वकीलों के बीच पहुचे संजय सिंह ने कहा कि जब भी किसी के साथ अन्याय होता है तो वह वकीलों की तरफ देखता है। लेकिन पिछले पांच दिनो से अधिवक्ता वर्ग सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। पूरे प्रदेश की अदालतों कामकाज ठप है। इस लाठीचार्च में तीस से अधिक अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हैं। लेकिन सरकार अपनी तानाशाही अपनाये हुए है। श्री सिंह ने कहा कि जब सब कुछ सामने दिख रहा है। हर साक्ष्य का वीडियो मौजूद है तो सरकार एसआईटी की बात क्यों कर रही है। जब सरकार को कोई मामला ठंडे बस्ते में डालना होता तो एसआईटी को दे दिया जाता है। आज तक एसआईटी को दिये गये किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है।


श्री सिंह ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता करने वालों को सीधे दंड दें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अगर मेरी संसद सदस्यता बहाल होती है तो मै इसके खिलाफ संसद में आवाज उठाऊंगा। आम आदमी वकीलों के हर संघर्ष में उनके साथ है। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे । जिन्होंने एक सुर में आप सांसद की बात का समर्थन किया। वकीलों के समर्थन में हापुड़ पहुंचे संजय सिंह