सविता समाज का विशाल सम्मेलन

88

हरदोई समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल की अध्यक्षता में सविता समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि तौर पर पूर्व दर्जा मंत्री संजय विद्यार्थी सविता ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सविता समाज गरीब व पिछड़ा समाज है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सविता समाज के साथ साथ पिछड़ा वर्ग समाज के साथ अन्याय व भेदभाव कर रही है उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में पिछड़ा समाज स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सविता समाज व पिछड़ा वर्ग समाज को सपा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया गया था उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पिछड़ा दलित विरोधी सरकार है। बीजेपी किसान गरीब नौजवान विरोधी सरकार है सपा सरकार में किसानों गरीबों नौजवानों बेरोजगारों के लिए अच्छा काम किया व सरकार की योजनाओं का लाभ दिया।

उन्होंने सपा सरकार में महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी गई 12 पास बच्चों को लैपटॉप दिया गया सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि सपा सरकार गरीबों किसानों नौजवानों व सभी जाति वर्ग के हित में कार्य करने वाली सरकार थी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर वर्ग समाज के लोगों के लिए विकास कार्य किए गए थे।उन्होंने कहा पिछड़ा वर्ग दलित सहित सभी जाति वर्ग के लोग बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं। आज प्रदेश की जनता अखिलेश यादव जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। 2022 में सपा 400 सीटे जीतकर बहुमत की सरकार बनायेगी सभा को पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी, पूर्व प्रत्याशी सरताज खां, पूर्व अध्यक्ष शराफत अली, पूर्व अध्यक्ष पदमराग सिंह यादव मुनेश्वर सविता, कुलदीप श्रीवास्तव उपेंद्र श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता उपेंद्र श्रीवास्तव सविता समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।

गोसाईगंज विधानसभा तारुन ब्लॉक में ग्रामसभा करनायी पुर में अनुपम वर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया और लोगों ने बीजेपी को हटाने का संकल्प लिया साथ में इस बार स्वच्छ छवि, सरल और सहज नेतृत्व के लिए पूरी ताकत से साथ लगने को कहा ,विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी श्री प्रतीक यादव सूर्या ने सबसे आग्रह करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव सबको अपना चुनाव मानकर लड़ना होगा क्योकि जब तक विधानसभा क्षेत्र का हर नौजवान अपने आप को डॉ एम पी यादव बन कर चुनाव में नहीं उतरेगा तब तक जीत की आशा करना बेमानी होगी।सभा को अनुपम वर्मा जी, विराट यादव जी, अनिल वर्मा और तमाम साथियों ने संबोधित करते हुए डॉ, एम पी यादव के लिए समर्थन मांगा।