कनाडा एवं सिंगापुर में कई एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

88

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एवं पशुपालन व डेयरी मंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 8 से 15 दिसंबर तक कनाडा के टोरंटो, मॉन्ट्रियल और वैंकूवर शहरों में रोड शो किए। टोरंटो में प्रतिनिधिमंडल ने 10 से अधिक निवेशकों के साथ बैठक की, जबकि मॉन्ट्रियल में 10 प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ 10 से अधिक बैठक की गईं। वहीं, वैंकूवर में 13 कंपनियों के साथ बैठकें हुईं। कनाडा में आयोजित रोड-शो के दौरान इन्वेस्ट यूपी को कुल मिलाकर लगभग 16,000 करोड़ रुपए के 20 से अधिक निवेश-प्रस्ताव प्राप्त हुए। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश गुप्ता, सचिव नियोजन आलोक कुमार एवं सचिव औद्योगिक विकास-सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश सम्मिलित थे।


जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में सिंगापुर गया प्रतिनिधिमंडल भी बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में कामयाब रहा। इस प्रतिनिधिमंडल को विडा टेक्नोलॉजी की ओर से ओईएम/ओडीएम टेक्नोल़ॉजी में 2000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला। वहीं, अलग-अलग सेक्टर में 1000 करोड़ से अधिक के दो एमओयू भी साइन हुए। वहीं नोएडा में 100 मेगावॉट के डाटा सेंटर के लिए 8000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिला है। रीयल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी कंपनी गोल्डेन स्टेट कैपिटल ने भी एमओयू साइन किया है।