शिवपाल पहुंचे जेल

100

आजम से जेल में मिलने पहुंचे शिवपाल,चर्चाओं का बाजार गर्म।

अजय सिंह

जिला कारागार में विभिन्न मामलों को लेकर बंद चल रहे पूर्व मंत्री एवं सांसद आजम खान से मिलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे। उनका काफिला कारागार परिसर में पहुंचा। गाड़ी से उतरकर शिवपाल यादव सीधे आजम खान से मिलने के लिए कारागार के भीतर चले गए। पूर्व मंत्री के साथ शिवपाल की मुलाकात को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेजी के साथ गर्म हो गया है।

दोपहर 12.30 बजे उनका काफिला कारागार परिसर में पहुंचा। गाड़ी से उतरकर वह सीधे आजम से मिलने चले गए। बता दें कि सपा सांसद करीब दो वर्ष से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। उनसे मिलने सपा नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आजम से मिलने जिला कारागार आ चुके हैं। रविवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी अचानक कारागार पहुंचे। शिवपाल और आजम खां के बीच हुई मुलाकात के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सपा के सांसद एवं राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान पिछले तकरीबन 2 साल से सीतापुर स्थित जिला कारागार में बंद है। उनसे मिलने के लिए आने वाले सपा नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने के लिए जिला कारागार में आ चुके हैं। रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव अचानक अपने लाव लश्कर के साथ पूर्व मंत्री एवं सांसद आजम खान से मुलाकात करने के लिए सीतापुर पहुंचे। कारागार परिसर में शिवपाल यादव का काफिला दाखिल हुआ। गाड़ी से उतरकर शिवपाल यादव तेजी के साथ एकदम से उतरकर जिला कारागार में सांसद आजम खान के साथ मुलाकात करने के लिए चले गए।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष श‍िवपाल यादव ने रामपुर में आजम खान को अपनी पार्टी में शाम‍िल होने का आमंत्रण द‍िया था। इस दौरान उन्‍होंने कहा था क‍ि आजम खान के ल‍िए प्रसपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं। श‍िवपाल ने कहा था क‍ि सरकार बदले की भावना से आजम खान के साथ बदले भी भावना से कार्यवाही कर रही है। बता दें क‍ि व‍ित्‍तीय अन‍ियम‍ितताओं से जुड़े व‍िभ‍िन्‍न मामलों में अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे आजम खान इन द‍िनों सीतापुर में जेल में बंद हैं ।

अचानक पूर्व मंत्री आजम खान के साथ प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की मुलाकात को लेकर अब सियासी मायने तलाशने शुरू कर दिए गए हैं। राजनैतिक गलियारों में इस मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने रथ यात्रा निकालने के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव ने रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल होने का बाकायदा न्योता दिया।