कर्फ्यू में खोली दुकान तो पुलिस ने दर्ज किये दर्जनों मुकदमे

116

गोसाईगंज अयोध्या। कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के वक्त दुकान खोलने पर पुलिस ने नगर के कई दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जो भी नियम विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पुलिस की सख्ती के बावजूद दुकानदार और कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं बिना मास्क कई लोग घूमते नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। लोग अपने दुकानों के अंदर कई ग्राहकों को बैठाकर सामान बेच रहे जिससे कोरोना महामारी का खतरा और भी बन सकता है दुकानदारों को बार बार समझाने के बावजूद भी दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसे लेकर सौरभ पुत्र विनोद कुमार भूमिजा सदन कपडें की दुकान पूनम साड़ी सूट सेंटर भीटी रोड हलीम पुत्र यासीन निवासी महमदपुर थाना अहरौली अरविंद कुमार शराब सेलमैन सतीश कुमार अभिषेक ग्रेडिंग रेडीमेड सहित कई दुकानों का चालान किया है इसके बाद कुछ लोग दुकान खोल कर ग्राहकों को अंदर घुसा कर शटर बंद कर बिक्री कर रहे हैं। 

अब पुलिस भी कार्रवाई से पैर पीछे नहीं खींच रही है। पुलिस अब धीरे-धीरे सख्ती बढ़ाकर लोगों को कायदे कानून का पाठ पढ़ाने में लग गई है। गुरुवार व शुक्रवार को गोसाईगंज नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। भीटी रोड बस स्टैंड कटरा तेलियागढ़ रामगंज  के तरफ कई दुकान खुली मिली। पहले तो दुकानदार को जमकर फटकार लगाई। फिर कोविड कर्फ्यू का पालन करने की नसीहत दी। थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि कोविड कर्फ्यू में कई दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि जब तक जिला अधिकारी महोदय द्वारा लिखित सूचना नहीं मिलती तब तक लोग अपनी दुकान बंद रखें केवल दवा कृषि दुकानदार दूध सब्जी मंडी खोलने का अनुमित मिला है। किराना दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं अब उनके भी खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।