श्याम भक्तों ने निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा

231
श्याम भक्तों ने निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा
श्याम भक्तों ने निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा

श्याम भक्तों ने निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा

अजय सिंह

लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में चल रहे 40वें श्री श्याम निशानोत्सव के तीसरे दिन श्याम भक्तों ने सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में मंडल के सभी सदस्य एक जैसी पोशाक, सिर पर राजस्थानी सतरंगी पगड़ी पहने हुए थे।शोभायात्रा का भव्य स्वागत में श्यामप्रेमी अनुपम मित्तल के सपरिवार की ओर मधुरिमा स्वीट्स अमीनाबाद में किया गया। शोभायात्रा में विघ्नहर्ता गणेश स्वरूप हाथी सबको दर्शन देते सबसे से आगे इठलाते हुए चल रहे थे। ऊंटों पर अंग्रेज सैनिक, घोड़ों पर शिवाजी, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई एवं महान सपूतों के विविध रूपों से सजे हुए युवक-युवतियां सवार होकर मदमस्त चाल चल रहे थे।

शोभायात्रा के मध्य में बग्घियों वाले रथ पर राम-लक्ष्मण-सीता, कौशल्या-सुमित्रा-कैकेयी, शंकर-पार्वती गणेश-कर्तिकेय, कृष्ण-राधा, ज्ञान की देवी सरस्वती, दुर्गा, बाल हनुमान-माता अजंनी, महात्मा गांधी, चाचा नेहरू, मंगल पांडेय-चंद्रशेखर आजाद-भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, अब्दुल कलाम एवं महान साधु-संतों के विविध रूपों से सजे बाल कलाकार शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे। इसके पीछे श्याम भक्तों ने बाबा श्याम का निशान को लहराते ध्वजावाहक कदम ताल करते हुए चल रहे थे। श्याम भक्तों ने ले लेके हाथो में निशान दीवाना चला श्याम जी, ऐसी होरी तोहे खिलाऊ दूध छठी को याद दिलाऊ ओ सुन ले सांवरे, बाजे बरसाने में नगाड़ा के होली आई आ रा रा रा रा र इत्यादि भक्ति गीतों पर बैंड बाजा ढोल नगाड़े की धुनों पर थिरकते हुए चल रहे थे।

READ MORE-पवन खेड़ा को जमानत

फूलों से सुसज्जित रथ पर अखंड जोत व बाबा श्याम की मनमोहिनी छवि के दर्शन किए गए। जगह-जगह पर बाबा श्याम के रथ को रोककर आरती की गई। जहां बाबा के निशान की पूजा अर्चना के साथ रंगों व फूलों की खेली गई। शोभायात्रा में बाबा श्याम के दर्शन के संग ही प्रसाद भी बांटा गया। श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा ऐशाबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क से प्रारंभ होकर रामनगर, शास्त्रीनगर, कुंडरी रकाबगंज, पांडेयगंज, रानीगंज, सराय फाटक, फतेहगंज, श्रीराम रोड, कैसरबाग, परिवर्तन चौक होते हुए “श्री खाटू श्याम मन्दिर” बीरबल साहनी मार्ग पर सम्पन्न होगी, जहां बाबा का निशान अर्पित किया गया।अब 25 फरवरी को मण्डल के सदस्य बस द्वारा खाटू श्याम को रवाना होंगे तथा बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पित करेगें। इस अवसर पर श्रवण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुपम मित्तल, योगेन्द्र अग्रवाल, विवेक गोयल, मोहित गोयल, श्रवण कुमार, अनिल, मुकेश एवं समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

श्याम भक्तों ने निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा