सपा को आशंका भाजपा चुनाव में धांधली सौंपा ज्ञापन

101

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ से भेंटकर मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा चुनाव में धांधली किए जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि 21-मैनपुरी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपनिर्वाचन-2022 में जनपद मैनपुरी व जनपद इटावा में प्रदेश भाजपा सरकार के 50 से अधिक मंत्री, पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पिछले 10 दिनों से मैनपुरी लोक सभा की सभी 05 विधान सभाओं में लोगों के बीच जाकर खुलेआम बड़े पैमाने पर पैसा, शराब और साड़ियां बांटकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे है, चुनाव प्रभावित हो रहा है, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना है।


समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भा0 ज0 पा0 प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने व समर्थन करने के लिए दबाव बनया जा रहा है उनके घरों को गिराने के लिए नोटिसें भेजी जा रही है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भयभीत किया जा रहा है।श्री चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व एम.एल.सी. श्री अरविन्द यादव और पूर्व एम.एल.ए. श्री राजू यादव के घरो पर एस.एस.पी. भारी संख्या में पुलिस बल लेकर उन्हें गिरफ्तार करने गए हैं। उन्होंने पुलिस बल हटाने और शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही किए जाने और दोषियों को दंडित करने की मांग की है ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।राजेन्द्र चौधरी के साथ के.के. श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह यादव भी समाजवादी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।