सपा ने सौपा ज्ञापन

70

राजेन्द्र चौधरी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृृत्व में आज एक प्रतिनिधिमण्डल ने सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर प्रशासन तंत्र द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न का विवरण देते हुए ज्ञापन सौपा। इसमें कहा गया है कि निर्वाचित समाजवादी जिला पंचायत सदस्यों को फर्जी मुकदमो में फंसाने की धमकी दी जा रही है और प्रलोभन देकर भाजपा के पक्ष में करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।


ज्ञापन में एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, कन्नौज, सीतापुर, देवरिया, लखीमपुरखीरी, मैनपुरी, अमरोहा, हरदोई, फर्रूखाबाद आदि जनपदों में समाजवादी जिला पंचायत सदस्यों को प्रताड़ित किए जाने की तमाम घटनाओं का विवरण भी दिया गया है।


प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयुक्त से अनुरोध किया है कि वह तत्काल प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों एवं उनके परिजनों के खिलाफ जिला पंचायत चुनाव के दौरान दर्ज फर्जी मुकदमों में गिरफ्तारी न की जाए तथा जिला पंचायत अध्यक्षों का निष्पक्ष चुनाव किया जाए। मतदान को पुलिस एवं प्रशासनिक उत्पीड़न से रोकने हेतु भी निर्देशित किया जाए।
समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल में आनंद भदौरिया, डा0 राजपाल कश्यप, उदयवीर सिंह, रामबृृक्ष सिंह यादव, डा0 दिलीप यादव एवं शशांक यादव शामिल थे।