फसल को नुकसान, सपा नेताओं ने एसडीएम रुदौली को सौंपा ज्ञापन

104

नदी खुदाई से किसानों की फसल को नुकसान होने से गुस्साए सपा नेताओं ने एसडीएम रुदौली को सौंपा ज्ञापन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी

भेलसर(अयोध्या) – रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पटरंगा मांझा मजरे सडरी में बिना निरीक्षण के नदी खुदाई से किसानों की फसल के नुकसान होने से गुस्साए सपा के नेताओं ने युजनसभा के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि तहसील क्षेत्र के पटरंगा माझा में बिना निरीक्षण किये ही किसानों के खेत से होकर नदी की खुदाई की जा रही है।

जिसके चलते ग्रामीणों की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है जबकि ग्रामवासी चाहते हैं कि उनके खेतों के सीमांकन कराकर जहां पर नदी है वहां से खुदाई कराई जाए व किसानों के खेत एवम फसल से खुदाई कराना है तो किसानों को उचित मुआवजा राशि दी जानी चाहिए।मांगपत्र के माध्यम से किसानों की फसल व जमीन का मुआवजा दिए बिना नदी की खुदाई व चौड़ीकरण कार्य को रोके जाने की भी मांग की गई है।


एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मांगपत्र मिला है मौक़ा देखा जाएगा यदि तहसील क्षेत्र में कार्य हो रहा है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ज़िला सचिव मोहम्मद रईस खां,युजनसभा के जिलाध्यक्ष जयसिंह राणा,विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव,अबसार अहमद मुशीर,ईश्वर लाल वर्मा,कुलभूषण यादव,साहब सरन वर्मा एडवोकेट,अब्दुल हई खान,रामलौटन यादव सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।