मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन

145
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन

कम्पोजिट स्कूल गनौली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन

पंकज यादव

अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के कम्पोजिट स्कूल गनौली में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरू की गई जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बलभद्र यादव व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद के संचालन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में श्री अर्जुन कुमार ग्राम विकास अधिकारी, राजेंद्र कुमार पंचायत सचिव, गनोली कोटेदार सूरज प्रकाश के प्रतिनिधि वेद प्रकाश, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमलेश कुमारी, कांता देवी एवं विनीता सिंह सहित ग्रामीण गंगाराम राम रेस रामखेलावन भिखऊ रामचंद्र सत्रोहन लाल तथा सामाजिक कार्यकर्ता अजय मिश्रा आदि की उपस्थित सराहनीय रही।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं रियापांडे एवं शिफा बानो ने सरस्वती वंदना का गायन किया और आए हुए अतिथियों का स्वागत समरीन बानो एवं रागिनी के द्वारा गीत के माध्यम से किया गया । गीत के पश्चात पंच प्रण शपथ प्रधानाध्यापक ने दिलाई जिसमें सभी सम्मानित अतिथि एवं छात्र छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सुजाता चौरसिया, अमरेंद्र प्रताप सिंह, सरिता,ताजदार जिब्रील, सुश्री साधना, श्याम लाल अर्चना सोनकर व प्रियंका आदि उपस्थित रहीं सभी ग्रामीण एवं शिक्षकों ने अपने हाथ में विद्यालय भूमि की मिट्टी लेकर शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के पश्चात विद्यालय की शिक्षिकाओं ने मेरी माटी मेरा देश थीम पर आधारित गीत का गायन बच्चों से कराया गीत के बोल थे।

मेरी माटी मेरा देश यह मेरा घर है यह मेरी मां है …….मेरा देश मेरा गौरव है यह मेरा सम्मान है मैं इसके लिए जीने और मरने के लिए तैयार हूं। इसके पश्चात दूसरा गीत इसी थीम पर आधारित गाया गया जिसके बोल थे, उगते इसमें पेड़ अनेक ,जीवन लेता पूरा देश मेरी माटी मेरा देश ,चंदा मामा देखे देश रूप में उसके खोता देश सुबह उठे और करें प्रणाम ऐसी माटी वाला देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, एक एकता वाला देश**मेरी माटी मेरा देश गीत गाने वाली छात्राओं को प्रसन्न होकर ग्राम प्रधान श्री बलभद्र यादव ने नगद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।इसके पश्चात अमृत महोत्सव का यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया स्वतंत्रता दिवस तक इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में होते रहेंगे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन