पर्ची न मिलने से घेरा चीनी मिल

94

पर्ची न मिलने से घेरा चीनी मिल

भारतीय किसान यूनियन ने पेड़ी गन्ना की पर्ची न मिलने से घेरा चीनी मिल। एसडीएम व सीओ ने किसानों को समझा बुझाकर धरना स्थगित कराया।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे के नेतृत्व में किसानों ने रौजागांव चीनी मिल का घेराव करने पर गन्ना विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी।किसानों ने बताया कि पेड़ी गन्ने की पर्ची सभी किसानों को अभी तक पूरी नहीं मिली है कुछ किसानों को एक भी पर्ची नहीं दी गई है जिससे किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है।किसानों का आरोप है कि बाहरी क्षेत्र का गन्ना धड़ल्ले से रोजा गांव चीनी मिल द्वारा खरीदा जा रहा है।

READ MORE- UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था-अंबानी


गन्ना विभाग व प्रशासन मौन है। सेंटर के किसानों की १८ कुंतल मोड बना कर 100 कुंतल गन्ना तोला जा रहा है गेट के किसानों का मूड चेंज नहीं किया जा रहा है।जबकि शासनादेश के अनुसार एक बार मोड चेंज कराने का सभी किसानों का अधिकार है उसके बाद भी जिला गन्ना अधिकारी व सचिव मिल प्रबंधक के दबाव में नहीं कर रहे हैं।किसानों का शोषण मिल द्वारा किया जा रहा है।इंडेंट गेट का 11000 कुंतल दिया जा रहा है जब २८००००,30000० कुंतल प्रतिदिन देना चाहिए।अतिरिक्त पर्शिया का इंडेंट बढ़ाया जाए।

क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी व उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने वार्ता कर किसानों को समझा-बुझाकर आज का धरना मिल गेट पर स्थगित करने को कहा और आश्वासन दिया कि 2 दिन में किसानों व जिला गन्ना अधिकारी व मिल प्रबंधक से वार्ता कर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।श्री दुबे ने बताया कि एसडीएम रुदौली ने समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का निर्देश जिला गन्ना अधिकारी आदि को दिया था उसके बाद भी गन्ना विभाग मौन था आज किसान व किसान नेता जीएम केन इकबाल सिंह से वार्ता कर कुछ ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण करवाया उसके बाद आज का धरना स्थगित कर दिया गया है।

पर्ची न मिलने से घेरा चीनी मिल