ठोकरें खा रहा पीड़ित

95
नाबालिग से सरेबाजार अश्लीलता
नाबालिग से सरेबाजार अश्लीलता

ठोकरें खा रहा पीड़ित,परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए दरदर की ठोकरें का रहा पीड़ित। पीड़ित ने शिकायत की मुख्यमंत्री से।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या/भेलसर। रूदौली विकास खण्ड के कर्मचारियों द्दारा परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज न करने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,विकास खण्ड अधिकारी सहित मुख्यमंत्री को आनलाइन शिकायत कर नाम दर्ज कराने की मांग की है। यह मामला रूदौली विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम कोटरा गांव का है।

कोटरा गांव निवासी अब्दुल रहमान ने अपने पिता मोहम्मद इरफान की मौत हो जाने के बाद विकास खण्ड रूदौली में परिवार रजिस्टर में अब्दुल रहमान,अब्दुल रहीम,अब्दुल करीम व अब्दुल तालिब का नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं हो सका।जिसकी शिकायत पीड़ित अब्दुल रहमान ने 28 जनवरी को रूदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में आए मुख्य विकास अधिकारी को दिया।

UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था-अंबानी

मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत को तत्काल नाम दर्ज करने का निर्देश दिया।एडीओ पंचायत ने एक सप्ताह में नाम दर्ज करने का आश्वासन दिया था। पीड़ित लगातार ब्लाक का चक्कर लगाता रहा लेकिन आज तक नाम दर्ज नहीं किया जा सका।परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज होने से आहत होकर पीड़ित अब्दुल रहमान ने जिलाधिकारी अयोध्या,मुख्य विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत कर परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने की मांग की है।

ठोकरें खा रहा पीड़ित