सुखोई और मिराज दुर्घटनाग्रस्त

98
सुखोई और मिराज दुर्घटनाग्रस्त
सुखोई और मिराज दुर्घटनाग्रस्त

मध्यप्रदेश के मुरैना में सेना के दो विमान और राजस्थान के भरतपुर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत।

सुखोई और मिराज दुर्घटनाग्रस्त


मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में विमान गिरे। दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे। पायलट ने कैलारस व पहाड़गढ़ शहर को दुर्घटना से बचाया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पथरीले जंगल में दूर-दूर तक विमान के अवशेष फैले हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक पायलट शहीद हुआ है, दो पायलट सकुशल गए हैं, इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्वालियर से एयरफोर्स की टीम दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
बता दें कि इससे कुछ देर पहले ही यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है

यह भी पढ़ें – जानें क्या है योगी का… दावा..?

भारतीय वायुसेना ने शनिवार को दुर्घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है, ताकि इसके पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। एयर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को घटना के बारे में जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने कहा, “हम इस मुश्किल घड़ी में विंग कमांडर सारथी के परिवार के साथ खड़े हैं।” 

वायुसेना ने मुरैना हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मामले पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है, वे पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में है।बताया गया है कि मिराज 2000 में दो तथा सुखोई विमान में एक पायलट था। बचाए गए दोनों पायलटों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। सेना के लिए साफ मौसम के बावजूद दो लड़ाकू विमानों के आपस में टकराना एक बड़ी और चिंताजनक घटना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में दोनों विमान पूरी तंरह से नष्ट हो गए हैं। उधर राजस्थान के भरतपुर में हादसे वाली जगह पर सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

सुखोई और मिराज दुर्घटनाग्रस्त